31.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बारीगोड़ा में एसी ब्लास्ट होने से घर का छत उड़ा, छह लोग झुलसे, तीन गंभीर

जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत बारीगोड़ा नवरंग रोड में रविवार की तड़के करीब चार बजे कमरे में लगे एसी के फटने से एक बड़ा हादसा हुआ. एसी में आग लगने और उसके बाद ब्‍लास्‍ट होने से घर की छत उड़ गयी. साथ ही कमरे में सो रहे छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आग की चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत बारीगोड़ा नवरंग रोड में रविवार की तड़के करीब चार बजे कमरे में लगे एसी के फटने से एक बड़ा हादसा हुआ. एसी में आग लगने और उसके बाद ब्‍लास्‍ट होने से घर की छत उड़ गयी. साथ ही कमरे में सो रहे छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आग की चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गये.

Also Read: तेलंगाना से पैदल घर लौट रहे गुमला के मजदूर, कोरोना के डर से थाने से भगाया, ग्रामीणों ने रहने नहीं दिया

सभी को टीएमएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि एक वृद्धा को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. जलने से जख्मी हुए तीन लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घायल होने वालों में संजीत सिंह, उसकी पत्नी खुशबू देवी, बेटी आयुषी (6), बेटा आयन (3), अंजू देवी और संजीत की मां पार्वती देवी शामिल हैं.

पार्वती देवी को कमर में चोट लगी है. उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि अन्य सभी को टीएमएच के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. संजीत और उनकी बेटी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के दौरान आवाज इतनी तेज हुई कि आसपास के सभी लोग नींद से जागकर सड़क पर आ गये.

घटना के संबंध में संजीत के किरायेदार दशरथ यादव ने बताया कि अहले सुबह करीब 4 बजे अचानक से जोर की ब्लास्ट जैसी आवाज आयी. आवाज आने के साथ ही आग भी लग गया. सबसे पहले वह परिवार के सभी लोगों को घर से बाहर निकाला. उसके बाद उसने फोन कर दमकल केंद्र को घटना की जानकारी दी.

जिसके बाद टाटा मोटर्स के दो दमकल की गाड़ी मौके पर आयी और सभी घायलों को बारी-बारी से कमरे से बाहर निकाला. उसके बाद बस्ती के लोगों के सहयोग से सभी को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गये. जहां स्थिति नाजुक होने के कारण सभी को टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां सभी को बीसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel