वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
किसी तरह की दुर्घटना व स्वास्थ्य संबंधी समस्या के अलावा आपदा व आगजनी जैसी घटना होने पर सीधे 112 डायल कर सकते हैं. 112 डायल करने पर उक्त समस्या से संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी. रविवार को सीसीआर कार्यालय में डायल 112 को लेकर जागरूक किया गया. डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने बताया कि डायल 112 के जरिये पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर सर्विसेज और आपातकालीन सेवा को मंगाया जा सकता है. इसे केंद्र स्तर से मॉनिटरिंग किया जाता है. डायल 112 को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसका रिस्पॉन्स भी बेहतर आ रहा है. यह सेवा सभी जिला व राज्य में शुरु किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है