17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के नये मामले में 14 गुजरात व आठ दिल्ली से लौटे थे शहर

जिले में शनिवार काे 26 काेराेना पॉजिटिव मिले. इससे जिले में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 310 हाे गयी है. पूर्वी सिंहभूम झारखंड का पहला जिला बन गया है, जहां काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा 300 के पार हाे गया है.

जमशेदपुर : जिले में शनिवार काे 26 काेराेना पॉजिटिव मिले. इससे जिले में काेराेना संक्रमिताें की संख्या 310 हाे गयी है. पूर्वी सिंहभूम झारखंड का पहला जिला बन गया है, जहां काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा 300 के पार हाे गया है. सभी 26 संक्रमित रेल मार्ग से टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे. वहीं, शनिवार काे नाै काे काेराेना संक्रमण से मुक्ति मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अब तक अस्पताल से 164 लाेगाें काे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

काेराेना के संदिग्धाें काे जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम ने जीटी हॉस्टल टेल्काे, चाकुलिया, केरला सामाजम आैर एमजीएम अस्पताल स्थित संस्थागत काेरेंटिन सेंटर में रखा था, रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनमें से 25 काे टीएमएच आैर एक व्यक्ति काे एमजीएम अस्पताल के काेविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है.

नये मामलाें में आठ लाेग दिल्ली से, 14 गुजरात के अहमदाबाद से, एक काेलकाता से जमशेदपुर आया था. तीन अन्य पॉजेटिवाें में दाे मरीज बारीडीह आैर एक एग्रिकाे से हैं, जाे पूर्व में किसी काेराेना संक्रमित की चपेट में आने से खुद संक्रमित हाे गये. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि शनिवार काे मिले 26 काेराेना संक्रमिताें में से डुमरिया के आठ, पाेटका के चार, चाकुलिया के तीन, साेनारी-बारीडीह के 2-2, एग्रिको, मुसाबनी, हल्दीपोखर, जेम्को, मानगो आैर बर्मामाइंस के 1-1 लोग हैं.

post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें