सैंपल जांच में पूरे राज्य में आगे है पूर्वी सिंहभूम, कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भी आगे

बुधवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 211 हो चुकी है, जिसमें से 73 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2020 4:44 AM

जमशेदपुर : बुधवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 211 हो चुकी है, जिसमें से 73 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पूर्वी सिंहभूम जिला पॉजिटिव केस के साथ-साथ सैंपल जांच में भी पूरे राज्य में आगे है. आठ जून तक के प्राप्त आंकड़े के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में 15,626 सैंपल लिये गये थे, जिसमें से 14,614 की रिपोर्ट निगेटिव अौर 180 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

राजधानी रांची में 8 जून तक 13, 370 सैंपल लिए गये थे, जिसमें से 13,224 निगेटिव अौर 146 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी. धनबाद में 8150 सैंपल लिए गये थे, जिसमें से 8055 निगेटिव अौर 95 पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी थी.

हजारीबाग में 3421 सैंपल लिए गये थे, जिसमें से 3301 निगेटिव अौर 41 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. कोल्हान के तीनों जिलों के आंकड़ो के अनुसार आठ जून तक पश्चिम सिंहभूम जिले में 5938 सैंपल लिए गये थे, जिसमें से 5014 की निगेटिव अौर 23 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिले में 2693 सैंपल लिए गये थे, जिसमें 2410 की रिपोर्ट निगेटिव अौर 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

आठ जून तक

पूर्वी सिंहभूम जिले में 15,626 सैंपल में 14,614 निगेटिव अौर 180 पॉजिटिव

पश्चिम सिंहभूम जिले में 5938 सैंपल में 5014 निगेटिव 23 पॉजिटिव

सरायकेला-खरसावां जिले में 2693 सैंपल में 2410 निगेटिव अौर 22 पॉजिटिव

रांची में 13,370 सैंपल में 13,224 निगेटिव अौर 146 पॉजिटिव

धनबाद में 8150 सैंपल में 8055 निगेटिव अौर 95 पॉजिटिव

हजारीबाग में 3421 सैंपल में 3301 निगेटिव अौर 41 पॉजिटिव

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version