कैरेज कॉलोनी में बीपी-शुगर के नि:शुल्क जांच केंद्र का उद्घाटन
जांच केंद्र में डिजिटल रैंडम मशीन की व्यवस्था रहेगी
जमशेदपुर.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर रविवार को कैरेज कॉलोनी में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर निःशुल्क जांच केंद्र का उद्घाटन हुआ. रेलवे एंप्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जांच केंद्र खोला गया. जांच केंद्र का उद्घाटन संगठन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने किया. उद्घाटन समारोह में डॉ गुरमुख सिंह, रेलवे मेकेनिकल विभाग के वरीय अभियंता अमर सिंह माझी, आरपी गुप्ता एवं जेइ राहुल कुमार मुख्य थे. संगठन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने बताया जांच केंद्र में डिजिटल रैंडम मशीन की व्यवस्था रहेगी, जिसके माध्यम से ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की निःशुल्क जांच, हर रविवार को सुबह नौ से 11 तक कैरेज कॉलोनी स्थित संगठन के कार्यालय में की जायेगी. उद्घाटन पर काफी लोगों ने जांच का लाभ उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसपी विश्वास, जयराम प्रजापति, राकेश कुमार सहित, एके महतो, विकास ठाकुर, बबलू राव, शिवा, लोचन बारी सहित काफी सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है