16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में अविलंब शामिल किया जाये

कुड़मी सेना का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, मांग पत्र सौंपा

कुड़मी सेना का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, मांग पत्र सौंपा

Jamshedpur news.

कुड़मी सेना राष्ट्रीय कमेटी के महासचिव अरविंद कुमार महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने कुड़मी सेना की विभिन्न मांगों से अवगत कराया. साथ ही मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड प्रदेश में कुड़मी समाज की आबादी 27 प्रतिशत से ज्यादा है, लेकिन समाज को जनसंख्या के अनुपात में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक भागीदारी नहीं दी गयी. कुड़मी समाज लंबे समय से अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल कराने की मांग कर रहा है, लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इस वजह से समाज खुद को छला महसूस कर रहा है. कुड़मी सेना से मंत्री से मांग की है कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाये और उसे अमलीजामा पहनाने का काम किया जाये. उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज ने अलग झारखंड राज्य के गठन में अहम योगदान दिया था, लेकिन वर्तमान समय में कुड़मी समाज हाशिये पर रख दिया है.

क्या हैं प्रमुख मांगें

– कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में अविलंब शामिल किया जाये.- झारखंड का नियोजन नीति व स्थानीय नीति अविलंब बनाकर घोषणा हो.- कुड़मी समाज को शिक्षा सुविधा, रोजगार व अन्य सरकारी योजना में प्राथमिकता मिले.- निर्मल महतो व सुनील महतो को शहीद का दर्जा मिले.- सुनील महतो की हत्या की सीबीआई जांच को जल्द पूरा कर दोषियों को सजा मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें