Loading election data...

सुशांत हेंब्रम का नाम माझी बाबाओं की सूची में शामिल किया जाये

प्रतिनिधिमंडल ने पोटका के अंचलाधिकारी व बीडीओ से मुलाकात की

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 7:44 PM

जमशेदपुर.

माझी परगना महाल आसनबनी, कालिकापुर, कोवाली एवं हल्दीपोखर तोरोफ, पोटका के परगना बाबा व माझी बाबाओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पोटका के अंचलाधिकारी व बीडीओ से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने शंकरदा पंचायत अंतर्गत काशीडीह गांव के माझी बाबा सुशांत हेंब्रम को माझी बाबा की सूची में सम्मिलित करने का मांग की. माझी परगना महाल धाड़ दिशोम के देश पाराणिक दुर्गाचरण मुर्मू ने बताया कि काशीडीह गांव के माझी बाबा सलखान मुर्मू के देहांत होने के बाद पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा की जिम्मेदारी उनके पोते सुशांत हेंब्रम को दी गयी है. अब वे गांव में संताल रीति-रिवाज के अनुसार शासन-प्रशासन का काम कर रहे हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी परगना बाबा, माझी बाबा व ग्रामवासियों की उपस्थिति में दी गयी है, लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा माझी बाबा सुशांत हेंब्रम नाम को माझी बाबाओं की सूची में शामिल नहीं किया गया था. प्रतिनिधिमंडल में तोरोफ परगना बाबा हरिपोदो मुर्मू, परगना आयो-पुंता मुर्मू, धाड़ दिशोम देश पाराणिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, बिरेन टुडू, दसमत मुर्मू, रामराय हांसदा, सुकुमार सोरेन, सुशांत हेंब्रम समेत काशीडीह गांव के ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version