जुगसलाई : 75 लाख के आयकर केस की आरोपी को मिली अग्रिम जमानत
एडीजे-2 कोर्ट ने बुधवार को फ्लैट बेचने पर 75 लाख के आयकर केस के आरोपी सह जुगसलाई गौरीशंकर रोड की रहने वाली सुनीता सुडेरा को अग्रिम जमानत दे दी है.
जमशेदपुर :
एडीजे-2 कोर्ट ने बुधवार को फ्लैट बेचने पर 75 लाख के आयकर केस के आरोपी सह जुगसलाई गौरीशंकर रोड की रहने वाली सुनीता सुडेरा को अग्रिम जमानत दे दी है. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केएम सिंह, वंश सबलोक, पुष्पा सिंह ने पैरवी की थी. इससे पूर्व आयकर विभाग ने 17 अप्रैल 2018 को सुनीता सुडेरा के खिलाफ आयकर रिटर्न में आय छिपाने का आरोप लगाया था.जुगसलाई : धोखाधड़ी केस में चंदन यादव व सपना यादव को मिली अग्रिम जमानत
जमशेदपुर : जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट ने चेक देकर सोने का गहना खरीदने व चेक से भुगतान नहीं होने के केस में आरोपी चंदन यादव व सपना यादव को अग्रिम जमानत दे दी है. 27 दिसंबर 2023 को जुगसलाई के मां वैष्णव ज्वेलर्स के मालिक शंकर सोनी ने 4.86 लाख रुपये का आभूषण चेक से खरीदने व चेक से भुगतान नहीं होने पर चंदन यादव व सपना यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में केस किया था. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केएम सिंह, वंश सबलोक, पुष्पा सिंह ने पैरवी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है