14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में आयकर विभाग का छापा, 1.25 करोड़ रुपये नकद बरामद, मिले ये दस्तावेज

आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे आदित्यपुर फेज बी स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, फेज दो स्थित फैक्ट्री, आशियाना स्थित आवास, परसुडीह मुंशी मुहल्ला फैक्ट्री ऑफिस व आवासीय ठिकानों पर पर छापा मारा गया

आयकर विभाग ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट, परसुडीह और सुंदरनगर स्थित पहाड़ी इंजीनियरिंग मुंशी मोहल्ला के आवास समेत छह स्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग को 1.25 करोड़ रुपये नकद, भारी मात्रा में बेनामी संपत्ति के कागजात, सोने के आभूषण, निवेश के कागजात समेत टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे आदित्यपुर फेज बी स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, फेज दो स्थित फैक्ट्री, आशियाना स्थित आवास, परसुडीह मुंशी मुहल्ला फैक्ट्री ऑफिस व आवासीय ठिकानों पर पर छापा मारा गया. दोराबजी कंपनी के मालिक जावेद के अलावा उनके पार्टनरों के आवास पर भी छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान नकद राशि के अलावा वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपाने से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. आयकर छापेमारी देर रात तक जारी थी.

सुबह 9 बजे से शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई, देर रात तक जारी

छापेमारी का नेतृत्व रांची के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि उनका सहयोग जमशेदपुर डीडीजीआइ इन्वेस्टिगेशन की टीम कर रही है. एक दर्जन गाड़ियों में करीब तीन दर्जन से अधिक आयकर अधिकारियों ने सुबह नौ बजे एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी शुरू की. परसुडीह मुंशी मुहल्ला स्थित आवास खोजने में आयकर अधिकारियों को सुबह के वक्त थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन पड़ोस की एक बंद पड़ी गुल फैक्ट्री से जानकारी लेकर अधिकारी दोराबजी के पार्टनर के घर तक पहुंच गये.

सुंदरनगर स्थित पहाड़ी इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री का भी पता लगाया गया, लेकिन मालूम चला कि वहां से प्लांट बंद कर उसे आदित्यपुर में ही शिफ्ट कर दिया गया है. इसके वहां गयी टीम भी आदित्यपुर चली गयी. छापेमारी के दौरान कंपनी परिसर और घर में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. कंपनी में सिर्फ सीए को बुलाया गया था.

दस्तावेजों की जांच जारी

आयकर अधिकारियों ने बताया कि दोराबजी ऑटो ने खरीद-बिक्री के दस्तावेज में वास्तविक आंकड़ों को छिपाने का काम किया है, जिसका मिलान किया जा रहा है. कंपनी की इस व्यापारिक गतिविधियों में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. आयकर अधिकारियों का दल छापेमारी में मिले दस्तावेज की जांच कर रहा है.

कंपनी का यह है काम

दोराबजी ऑटो टाटा मोटर्स, टाटा टायो और मैराथन इलेक्ट्रिकल मोटर्स इंडिया के एंसिलरी यूनिट के रूप में काम करती है. कंपनी केबिन फ्रेम पार्ट, चेसिस फ्रेम पार्ट, इंडियन पार्ट आदि का निर्माण करती है. इसके अलावा मोटर पार्ट्स की खरीद कर उसे बेचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें