जमशेदपुर.
जमशेदपुर अक्षेस के पार्किंग एरिया में वाहन पार्किंग करना महंगा हो गया है. नये दर का शहरवासियों ने विरोध किया है. लोगों का कहना है कि शुल्क बढ़ोतरी का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. जमशेदपुर अक्षेस ने एक जोन, एक पर्ची सिस्टम भी समाप्त कर दिया है. पहले सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक वाहन पार्किंग का शुल्क दो पहिया वाहन का 10 रुपये और चार पहिया का 20 रुपये चुकाना पड़ता था. अब दो घंटे के लिए दो पहिया वाहन की पार्किंग करने पर 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये चुकाना होगा. इसके बाद प्रति घंटा दो पहिया वाहन के पार्किंग शुल्क दो रुपये और चार पहिया वाहन के पार्किंग शुल्क में पांच रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि साकची में पार्किंग संचालक 12 रुपये की जगह 20 रुपये वसूल रहे हैं. इस तरफ जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिये.क्या कहते हैं शहरवासी
शुल्क में बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. पहले से पेट्रोल का दाम ज्यादा है. अब पार्किंग रेट भी बढ़ा दिया गया है.– किरण
—-पार्किंग शुल्क में जेएनएसी को बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिये. सुविधा ना के बराबर है. खुले में पार्किंग होती है.
– मोनालिसा—-
पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी से आम जनता को दिक्कत होगी. खुदरा नहीं होने की बात कहकर पार्कर ज्यादा राशि लेंगे.– मोतीलाल
——पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी नहीं होना चाहिये. जमशेदपुर अक्षेस को पूर्व की सुविधा बहाल करनी चाहिये.
– राजवीर