घाघीडीह बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत : डीएसपी
Jamsedpur News घाघीडीह बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत : डीएसपी
बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह प्रबंधन के साथ डीएसपी ने बैठक की कई बिंदुओं पर की चर्चा Jamsedpur News वरीय संवाददाता, जमशेदपुर घाघीडीह स्थित बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में लगातार हो रही घटना के बाद गुरुवार को बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह प्रबंधन के साथ डीएसपी विधि-व्यवस्था और परसुडीह थाना प्रभारी ने बैठक की. बैठक में बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान डीएसपी तौकिर अहमद ने कहा कि बार-बार बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में ऐसी घटना हो रही है. ऐसे में सबसे पहले बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में गार्ड की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है. इसके अलावे वार्ड की खिड़की -दरवाजा को भी मजबूत और बदलने की जरूरत है. वहीं परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह की बाहरी दीवारों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की जरूरत है. उन कैमरा से यह पता चल पायेगा कि बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह में बाहर से कोई व्यक्ति नशा का सामान या अन्य कोई सामान तो नहीं फेंक रहा है. इसके अलावे बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह परिसर में एक वॉच टावर बनाने की जरूरत है. ताकि 24 घंटे नजर रखने में आसानी हो. ————— फरार पांचवा बाल बंदी भी लौटा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को फरार पांचवा बाल बंदी भी गुरुवार को वापस लौट आया. पांचों बंदियों के अधिवक्ता और उनके परिवार को उनके भागने के बारे में जानकारी दी गयी थी. बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब दो बजे रस्सी की मदद से दीवार फांद कर पांच बाल बंदी घाघीडीह बाल सुधार व संप्रेक्षण गृह से फरार हो गये थे. उसके बाद परसुडीह पुलिस की मदद से चार को पकड़ कर वापस सौंप दिया गया था. एक फरार बाल बंदी गुरुवार को खुद वापस लौट आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है