बढ़ते कोरोना मामले को लेकर टाटा स्टील का फैसला, व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा पर लगायी रोक

jharkhand news: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. कर्मचारी और अधिकारियों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा पर रोक लगा दी है. वहीं, फिजिकल मीटिंग, सेमिनार और वर्कशॉप पर रोक लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 5:01 PM

Jharkhand news: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टाटा स्टील कंपनी ने एक बार फिर से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. टाटा स्टील ने अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा पर रोक लगा दी है. इसको लेकर कंपनी की ओर से एक सर्कुलर जारी हुआ है.

यह आदेश कर्मचारी और अधिकारियों के पारिवारिक सदस्यों पर भी लागू होगा. अतिआवश्यक होने पर यात्रा करने पर उन्हें कोरोना गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई को पूरी करना भी अनिवार्य होगा. राज्य या अंतरराज्यीय यात्रा के बाद यात्रा घोषणा पत्र में कोविड जांच का जिक्र करना अनिवार्य होगा.

इसके तहत टाटा स्टील कंपनी में किसी तरह के फिजिकल मीटिंग, सेमिनार, वर्कशॉप पर भी रोक रहेगी. ऐसे सारे कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होंगे. सर्कुलर में अधिकारी और कर्मचारियों को इसकी भी सलाह दी गयी है कि अगर बहुत आवश्यक ना हो, तो बड़े समारोह, पार्टी और कार्यक्रम में हिस्सा लेने से बचें.

Also Read: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के दूसरी बार गुरमीत सिंह तोते बने अध्यक्ष, आरके सिंह महामंत्री

वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. सभी को सलाह दी गयी है कि कोरोना के व्यवहारों को कड़ाई से पालन करें, मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग रखने और हैंड सैनिटाइजर के उपयोग पर जोर देने की बात कही गयी है. वीपी एचआरएम के हस्ताक्षर से जारी इस सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिये हैं, वे अनिवार्य रूप से इसे सुनिश्चित करें.

149 बाई सिक्स हुए स्थायी

इधर, टाटा मोटर्स में रविवार को 149 बाई सिक्स कर्मचारी स्थायी हो गये. सभी को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है. एक साल तक ये ट्रेनिंग के बाद स्थायी कर्मचारी के तौर पर वेतन और सारी सुविधाएं बहाल कर दी जायेगी. मालूम हो कि प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते के दौरान कुल 281 बाई सिक्स कर्मचारियों को स्थायी करने पर सहमति बनी थी. इसमें 132 पूर्व में ही हो चुके हैं. वहीं, 149 रविवार को किये गये.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version