स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में करेंगे ध्वजारोहण, देशभक्ति के रंग में रंगा शहर

स्वतंत्रता दिवस समारोह में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य समारोह में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम के लिए डीसी व एसएसपी के नेतृत्व में टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गोपाल मैदान के अंदर व बाहर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2023 5:59 AM
an image

जमशेदपुर: बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आज शान से तिरंगा फहरायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इसकी मुकम्मल तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन के स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. कार्यक्रम मंगलवार सुबह 9.05 बजे शुरू होगा. मुख्य समारोह में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा समेत अन्य जरूरी इंतजाम के लिए डीसी व एसएसपी के नेतृत्व में टीम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गोपाल मैदान के अंदर व बाहर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है, जबकि मैदान के समीप ट्रैफिक इंतजाम के लिए ट्रैफिक प्रभारियों को जवानों की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं. मुख्य समारोह में शहर के 500 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी, उनके आश्रित, रेड क्रॉस, सिविल डिफेंस, कॉरपोरेट कंपनियों के पदाधिकारी शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को पूरा शहर तिरंगा से पटा रहा. सभी चौक-चौराहों पर तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस से संबंधी अन्य सामग्री की लोगों ने जमकर खरीदारी की. छह इंच से लेकर छह बाय चार मीटर आकार के खादी के तिरंगों की खूब बिक्री हुई. आजादी को सेलिब्रेट करने के लिए लड़कियों और महिलाओं के लिए तिरंगा सूट की भी जमकर बिक्री हुई. कई महिलाओं ने अलग से केवल तिरंगा दुपट्टे की खरीदारी की.

जिले में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीसी, एसएसपी ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ जिले व राज्य की सीमा से सटे बंगाल-ओडिशा के इलाकों में संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं. साथ ही विधि-व्यवस्था के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सभी बीडीओ, सीओ, सभी थाना के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया गया है.

Also Read: PHOTOS: सावन की छठी सोमवारी को बाल मंडली ने की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, झूमे श्रद्धालु

शहर में झंडोत्तोलन

बिष्टुपुर गोपाल मैदान 9.05 बजे

जिला समाहरणालय 10.15 बजे सुबह

एसएसपी ऑफिस 10.30 बजे सुबह

एसडीओ ऑफिस 10.45 बजे सुबह

जिला परिषद कार्यालय साकची 11 बजे सुबह

पुलिस केंद्र गोलमुरी 11.00 बजे सुबह

रेड क्रॉस सोसाइटी 11.15 बजे सुबह

बिजली जीएम आवासीय कार्यालय 10 बजे सुबह

एरिया रेल मैनेजर टाटानगर कार्यालय 9.45 बजे सुबह

सिविल डिफेंस कार्यालय बिष्टुपुर 11.25 बजे सुबह

Also Read: झारखंड: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम, गीत-नृत्य से बही देशभक्ति की बयार

शहर में झंडोत्तोलन

स्लैग पीकर्स कार्यालय साकची 11.15 बजे

एमजीएम मेडिकल कॉलेज – 9.30 बजे

एमजीएम अस्पताल-9.15 बजे

सिविल सर्जन ऑफिस- 8.30 बजे

जिला सर्विलेंस विभाग-10.30 बजे

जिला कुष्ठ विभाग-10.45 बजे

जिला कोल्ड चैन स्टोर, साकची – 11 बजे

जिला यक्ष्मा कार्यालय- 11.15 बजे

जिला मलेरिया विभाग-11.30 बजे

Also Read: झारखंड: आधार कार्ड लिंक कराने ‍व सरकारी राशि दिलाने के नाम पर करता था ठगी, साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

देशभक्ति के रंग में रंगा जमशेदपुर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को पूरा शहर तिरंगा से पटा रहा. सभी चौक-चौराहों पर तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस से संबंधी अन्य सामग्री की लोगों ने जमकर खरीदारी की. छह इंच से लेकर छह बाय चार मीटर आकार के खादी के तिरंगों की खूब बिक्री हुई. इसके अलावा तिरंगा कैप, रिस्ट बैंड, रिबन, तिरंगा पट्टी, पिन, तिरंगा स्टीकर, लड़ी आदि की खरीदारी भी लोगों ने की.

Also Read: PHOTOS:स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने की अपील

तिरंगा सूट की खूब हुई खरीदारी

आजादी को सेलिब्रेट करने के लिए लड़कियों और महिलाओं के लिए तिरंगा सूट की भी जमकर बिक्री हुई. हरा पायजामा, सफेद कुर्ती और तिरंगा दुपट्टे पर महिलाओं की नजर बार-बार जाती रही. कई महिलाओं ने अलग से केवल तिरंगा दुपट्टे की खरीदारी की. बाइक व गाड़ी में लगाने के लिए भी लोगों ने तिरंगा लिया. जो छोटे-बड़े हर आकार में मिल रहा था. जिसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये है.

Also Read: PHOTOS: रांची विश्वविद्यालय की हर घर तिरंगा यात्रा सह प्रभातफेरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया रवाना

सामग्री कीमत (रुपये में)

तिरंगा झंडा – 10 से 350

तिरंगा लड़ी – 30 से 40

कैप – 20 से 50

तिरंगा स्टीकर – 10 से 20

रिस्ट बैंड – 10

बाल में लगाने वाला रबर – 5

रिबन – 10

तिरंगा पट्टा – 30

Also Read: सीयूजे में निकली तिरंगा यात्रा, रांची विश्वविद्यालय की तिरंगा यात्रा पर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?

Exit mobile version