Jamshedpur News :
शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिक सुविधाओं और रोजगार के पैमाने पर जमशेदपुर पश्चिम के हालात छुपे नहीं हैं. जाम की समस्या अलग है, जो अंतहीन समस्या बन चुकी है, लेकिन इन सबके लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. जमशेदपुर शहर ने दो-दो मुख्यमंत्री, कई मंत्री, विधायक और बड़े- बड़े नेता दिये हैं, फिर भी आज इंदौर और भुवनेश्वर इससे आगे है. जमशेदपुर के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को विवश हैं. जनता को चाहिए कि वोट के चोट से संपूर्ण बदलाव करें. जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर घोषणा पत्र और चुनाव चिह्न जारी करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, 24 घंटे पानी व बिजली उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं के लिए कॉलेज, मानगो में जाम से छुटकारा, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान, जिससे आत्महत्या रोकने के लिए होगा कार्य, पत्रकार के हित में कार्य करने सहित 18 बिंदुओं पर अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. प्रेस वार्ता में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, अशोक सिंह, जवाहरलाल शर्मा, आशीष सिंह और काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है