Jamshedpur news. स्वामी जी के उपदेश मान कर ही भारत स्वावलंबी बना : सरयू राय

सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के कार्यक्रम में बोले जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:16 PM
an image

Jamshedpur news.

टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में माल्यार्पण सह बौद्धिक विचार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद का नाम लेने मात्र से ही एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आज भारत स्वावलंबी हुआ है, तो स्वामीजी के उपदेशों पर अमल करने के कारण ही ऐसा हो पाया है. दरअसल भारत के विकास के मूल में स्वामी जी का आधार है. उन्होंने 39 वर्ष की आयु में देश और विदेश में सनातन धर्म को प्रतिष्ठित करने के लिए जो कार्य किया, वह असाधारण है. स्वामीजी की जयंती के अवसर पर रविवार को टेल्को में सुवर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.विधायक सरयू राय ने कहा कि यह कहा जाता है कि स्वामी जी ने जेआरडी टाटा के साथ एक जहाज में यात्रा करने के दौरान उन्हें यह सुझाव दिया था कि टाटा स्टील की स्थापना इस भूमि पर करनी चाहिए, तब जाकर भारत की पहली स्वदेशी कंपनी के रूप में टाटा स्टील अस्तित्व में आयी. स्वामी जी का योगदान शहर के लिए प्राण तत्व है. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वरी देवी मंदिर की तलहटी पर बना यह स्थान भी इस आध्यात्मिकता को और बल प्रदान करेगा. इस हमें सजाना और संवारना चाहिए. निकट भविष्य में ठाकुर जी और मां शारदा को भी यहां स्थापित करने का प्रयास होगा.

इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्या आर गोविंद राजन, आचार्य टीके सुकुमारन, सुबोध श्रीवास्तव, अशोक गोयल, इंद्रजीत सिंह, प्रचेष्टा ग्रुप के सुब्रता दास, दीपांकर प्रामाणिक, पार्थो, प्रतीम महतो, पारथा चक्रवर्ती, अजय दास, जे साहू, विश्वजीत कुंडू सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version