11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में फिर से बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : सुरेश पासवान

बिहार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने भाजपा की केंद्र व बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा- झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की करे पहल

झारखंड चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं कार्यकर्ता, 81 सीटों पर जीत हासिल करना है लक्ष्य : राजद

जमशेदपुर :

बिहार के पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री और राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने भाजपा की केंद्र व बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में राजद की सरकार और झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पासवान ने कहा कि भाजपा पहले यह बताये कि उनके पास जुमलेबाजी के अलावा है क्या. झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बने, इसका रोड मैप बनाने के लिए वे आये हैं. झारखंड की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगी. उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर भी जल्द फैसला हो जायेगा. इंडिया गठबंधन का पहला उद्देश्य है भाजपा को सत्ता से दूर करना. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हर एक व्यक्ति से किया वादा पूरा हो रहा है. झारखंड को यदि केंद्र से सहयोग मिला होता तो आज परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होती.

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

श्री पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. अपराध चरम पर है, जिसे रोकने में नीतीश कुमार पूरी तरह से विफल हैं. लालू यादव ने लोकसभा चुनाव में संविधान बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी, जिसके कारण भाजपा को देशभर में कम सीटें हासिल हुई. इंडिया गठबंधन के मजबूती से उभरने का लाभ यह हुआ कि अब मोदी अपनी गारंटी देना भूल गये हैं. जदयू केंद्र में मजबूत स्थिति में है. ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए जदयू को पहल करनी चाहिए. सर्किट हाउस में राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पासवान ने पार्टी के वरीय नेता शारदा देवी, पुरेंद्र नारायण सिंह, कमलदेव सिंह, जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, नसीम अंसारी, बलदेव सिंह समेत कई अन्य के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया.

इससे पहले निजी दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे पूर्व मंत्री श्री पासवान का सर्किट हाउस में राजद नेत्री शारदा देवी, पुरेंद्र नारायण सिंह, नसीम अंसारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें