Jamshedpur news. झारखंड में फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : रामदास सोरेन

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर इंडिया गठबंधन के नेताओं का लगा जमावड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 7:01 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज मतगणना स्थल के बाहर लगे कैंप में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा. झामुमो पूर्वी सिंहभूम के जिला सह घाटशिला विधानसभा के इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी रामदास सोरेन समेत अन्य केंद्रीय व जिला स्तरीय नेता जीत के प्रति आश्वस्त हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि घाटशिला विधानसभा सीट से उनकी जीत पक्की है. पूरे कोल्हान में वर्ष 2019 में हुए चुनाव जैसा परिणाम फिर से देखने को मिलेगा. झारखंड में इंडिया गठबंधन के सामने कोई टक्कर में नहीं है. एनडीए का बहुमत में आना केवल एक सपना है. इंडिया गठबंधन और एनडीए में कौन कितना भारी है, इसका फैसला 23 नवंबर को हो जायेगा. मतगणना स्थल के बाहर कैंप में इंडिया गठबंधन के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रमोद लाल, सुनील महतो, कमलजीत कौर गिल, अजय रजक, ललन यादव, झरना पाल, नीता सरकार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version