Loading election data...

जमशेदपुर से लापता विमान को अब खोजेगी इंडियन नेवी, NDRF को नहीं मिली सफलता

मंगलवार को जमशेदपुर से उड़ान भरने वाले विमान का अब तक पता नहीं चल सका है. बुधवार को एनडीआरएफ की टीमों के काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.

By Kunal Kishore | August 21, 2024 6:31 PM
an image

चांडिल, हिमांशु गोप : मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद से अलकेमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग लापता विमान को रांची से आई एनडीआरएफ की टीम काफी मशक्कत के बाद भी नहीं खोज पाई. अब लापता विमान को खोजने के लिए भारतीय नौसेना मदद करेगी.

सुबह से ही जारी था ऑपरेशन

एनडीआरएफ की टीम सुबह करीब साढ़े दस बजे चांडिल डैम के अंदर घुसी. काफी खोजबीन करने के बाद भी अलकेमिस्ट एविएशन के लापता ट्रेनिंग विमान को नहीं खोज पाई. टीम के हाथ कुछ नहीं लगने पर दोपहर करीब डेढ़ बजे डैम के अंदर से टीम बाहर निकली. उसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे दोवारा एनडीआरएफ की टीम डैम के अंदर घुसी. इस बार भी टीम के हाथ कुछ नहीं लगा और शाम करीब सवा पांच टीम डैम के अंदर से बाहर निकल आई.

उड़ान भरने के बाद करीब 20 मिनट बाद से ट्रेनिंग विमान से कट गया था संपर्क

सोनारी से उड़ान भरने के करीब 20 मिनट के बाद से विमान का संपर्क सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से कट गया. इसके बाद लगातार एटीसी ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद से लापता विमान की खोजबीन जारी है. बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम पहुंची और डैम में घुसने की तैयारी करने लगी. करीब एक घंटा बाद एनडीआरएफ की टीम साढ़े दस बजे अपनी दो वोट से अपनी औजार के साथ 18 सदस्यीय टीम विमान को तलासने में जुट गए. एनडीआरएफ टीम के साथ एसडीओ शुभ्रा रानी, एसडीपीओ सुनील कुमार राजवार, बीडीओ तालेश्वर रविदास आदि शामिल थे.

अब भारतीय नौसेना संभालेगी मोर्चा, कल पहुंचेगी चांडिल डैम

लापता एयरक्राफ्ट की खोज में भारतीय नौसेना भी सहयोग करेगी. विशाखापट्टनम से आज रात विशेष विमान से 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंचेगी. रांची से फिर यह टीम चांडिल के लिए रवाना होगी. गुरुवार सुबह से नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में उक्त एयरक्राफ्ट की खोज शुरू करेगी.

Also Read: झारखंड के 14 जगहों पर ATS का छापा, सात लोग हिरासत में

Exit mobile version