कदमा बसंत विहार विस्फोट मामले में इंडियन ऑयल ने दी रिपोर्ट, जानें ब्लास्ट के बारे में क्या कहा
पुलिस टीम के साथ जाकर निरीक्षण करने पर देखा गया इन्वर्टर की बैटरी और फ्रीज में विस्फोट हुआ है. तीसरे विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया. रिपोर्ट में बताया गया कि रसोई घर में रखा गैस सिलिंडर नहीं फटा है. इसका प्रमाण तस्वीरों में कैद है.
इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में दावा किया है कि बसंत विहार के फ्लैट में रसोई गैस सिलिंडर नहीं फटा. घटना की प्रथम दृष्या जांच में सिलिंडर फटने से घर में आग लगने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. पिछले दिनों कदमा रामनगर एयर बेस कॉलोनी के पास बने बसंत विहार में रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता के फ्लैट में विस्फोट के बाद आग लग गयी. इसमें ओम प्रकाश की शिक्षिका पत्नी निशा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी थी. धुएं के कारण पति समेत चार अन्य लोगों की तबीयत खराब हो गयी थी. इस मामले को लेकर जिला पुलिस, फायर डिपार्टमेंट व इंडियन ऑयल के अधिकारी अलग-अलग जांच कर रहे हैं.
इंडियन ऑयल की रिपोर्ट में दावा
इंडियन ऑयल जमशेदपुर के अधिकारियों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया है कि ओमप्रकाश गुप्ता को 22 दिसंबर 2013 को बजरंग इंडेन गैस एजेंसी ने नया कनेक्शन प्रदान किया. इसके तहत उन्हें एक सिलिंडर व एक रेगुलेटर दिया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची आइओएल की टीम को जानकारी मिली कि विस्फोट के कारण आगजनी हुई है. बताया गया कि सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ है. एक के बाद एक तीन ब्लास्ट की आवाज आयी है.
पुलिस टीम के साथ जाकर निरीक्षण करने पर देखा गया इन्वर्टर की बैटरी और फ्रीज में विस्फोट हुआ है. तीसरे विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया. रिपोर्ट में बताया गया कि रसोई घर में रखा गैस सिलिंडर नहीं फटा है. इसका प्रमाण तस्वीरों में कैद है. ओमप्रकाश गुप्ता को एक ही सिलेंडर आवंटित किया गया है. ऐसे में दूसरे सिलिंडर के घर में होने का कोई औचित्य नहीं है.
रिपोर्ट में तर्क दिया गया है कि गैस चूल्हा पूरी तरह से सुरक्षित है. अगर आग पहले रसोई से लगती तो वहां नुकसान अधिक होता. रिपोर्ट में लिखा गया कि जांच टीम का दावा है कि आगजनी-विस्फोट की घटना सबसे पहले मुख्य हॉल में हुई, जिसके बाद आगजनी हुई, इसके बाद आग की लपटे पूरे घर में फैल गयीं.
अपने-अपने फ्लैट में शिफ्ट हुए लोग
कदमा रामनगर के बसंत विहार अपार्टमेंट में बुधवार को हुए विस्फोट के तीसरे दिन शनिवार को लोग अपने- अपने फ्लैट में चले गये. पानी और बिजली की सप्लाई शुरू होने के बाद सभी फ्लैट की जांच की गयी. उसके बाद सोसाइटी के लोगों की देखरेख में सभी को उनके फ्लैट में भेजा गया. इस मामले में गैस कंपनी और जांच एजेंसी ने जांच पूरी कर ली है. लेकिन पुलिस की जांच अब पूरी नहीं हुई है.
Also Read: Gas Cylinder Explosion: एलपीजी गैस सिलेंडर से हुआ हादसा तो मिलेगा 50 लाख मुआवजा, जानें क्या है नियम
पुलिस घटना को दुर्घटना या हत्या व आत्महत्या के बिंदुओं पर पर छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो ओम प्रकाश गुप्ता को भी पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि बुधवार को अपार्टमेंट के ओम प्रकाश गुप्ता के घर में तीन बार ब्लास्ट हुआ था. इसमें उनकी पत्नी निशा गुप्ता की मौत हो गयी थी. मामले में ओम प्रकाश गुप्ता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
इधर,भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने कदमा स्थित वसंत विहार अपार्टमेंट जाकर वहां के लोगों का हाल चाल जाना. लोगों ने बताया कि पुलिस वहां के लोगों को उनके घर में नहीं जाने दे रही है. श्री सिंह ने कदमा थाना प्रभारी से बात कर दुर्घटनाग्रस्त फ्लैट को पुलिस को खोलने को कहा. इसके बाद फ्लैट को खोला गया.