ट्रेनों पर पथराव के खिलाफ चलेगा अभियान, टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें होंगी री-शिड्यूल
13 जनवरी को शालीमार एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन शालीमार से 13 जनवरी को खुलेगी. इसका स्टॉपेज संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, मुरी, रांची, हटिया, नुआगांव, राउरकेला और झारसुगुड़ा में होगा.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर: चाकुलिया-कोकपाड़ा सेक्शन में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हो रही है. चक्रधरपुर के कुछ इलाकों में भी ऐसा हुआ है. चाकुलिया में एक आरोपी को जेल भेजा गया है. चाकुलिया से कोकपाड़ा के बीच दो से तीन स्थानों पर पथराव की घटनाएं हुई है. जिला व रेल पुलिस अब आरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाने पर विचार कर रही है. डांगुवापोसी के बाद बंगाल सीमा तक पथराव की घटनाओं को लेकर खड़गपुर डीआरएम ने त्राहिमाम पत्र भेजा है.
एक सप्ताह में कंट्रोल में होगी स्थिति
आरपीएफ आइजी डीबी कसार ने बताया कि एक सप्ताह में स्थिति कंट्रोल में होगी. इसे लेकर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. जिला पुलिस, रेल पुलिस और आरपीएफ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार घटनाएं हुई थी. खड़गपुर डीआरएम का पत्र मिला है. जिला पुलिस की ओर से चाकुलिया थाना के माध्यम से एफआइआर दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरपीएफ से समन्वय बनाकर हम काम कर रहे हैं.
13 जनवरी को टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनें होंगी री-शिड्यूल
खड़गपुर डिवीजन में होने वाले डेवलपमेंट कार्य की वजह से 13 जनवरी को टाटा- खड़गपुर ट्रेन को री-शिड्यूल किया गया है. इस दिन यह ट्रेन दिन के 2:45 बजे के बजाय सुबह 11:45 बजे खड़गपुर से खुलेगी. टाटा से बरकाकाना तक चलने वाली ट्रेन टाटा से शाम 6.15 बजे के बजाय दिन के 3:15 मिनट पर खुलेगी. टाटा से खड़गपुर के लिए खुलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन दिन के 11:50 बजे के बजाय सुबह 8:50 बजे खुलेगी.
13 को टाटा होकर जायेगी शालीमार एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
13 जनवरी को शालीमार एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन शालीमार से 13 जनवरी को खुलेगी. इसका स्टॉपेज संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, मुरी, रांची, हटिया, नुआगांव, राउरकेला और झारसुगुड़ा में होगा. यह एकतरफा स्पेशल ट्रेन होगी. यह ट्रेन शुक्रवार को शाम 6.30 बजे शालीमार से खुलेगी, जो 15 जनवरी को बेंगलुरु रात आठ बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो कोच, सेकेंड क्लास स्लीपर के 15 कोच, एसी थ्री टियर के तीन कोच, एसी टू टियर के दो कोच समेत 24 कोच रहेंगे.
गुलेल से ट्रेनों पर फेंकता था पत्थर, भेजा जेल
जमशेदपुर के चाकुलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया जंगल में रेलवे फाटक के पास इंजीनियर की बाइक जलाने और ट्रेन पर पथराव करने के आरोपी वीर सिंह मांडी उर्फ बुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह चाकुलिया के पुरनाडीह टोला के सुनसुनया गांव का रहने वाला है. युवक के पास से लाइटर, गुलेल, फरसा आदि जब्त किया गया है. वह गुलेल से ट्रेनों पर पत्थर फेंकता था. गौरतलब है कि झाड़ग्राम के सेक्शन इंजीनियर सौमित्र पाल की यामाहा बाइक को युवक ने जला दिया था. उसने कई ट्रेनों पर पथराव किया. हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन पर भी पत्थर फेंके. पहचान के बाद युवक को पकड़ा गया.