Good News! जमशेदपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, अब डुंगरीपाली में भी रुकेगी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन

जमशेदपुर में रह रहे लोगों को रेलवे ने थोड़ी सहुलियत दी है. दरअसल, टाटानगर से होकर गुजरने वाली हावड़ा-कांटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का डुंगरीपाली स्टेशन में ठहराव किया गया है.

By Jaya Bharti | June 2, 2023 1:31 PM
an image

Indian Railway News: ट्रेन को लेकर जमशेदपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, टाटानगर से होकर गुजरने वाली हावड़ा-कांटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का डुंगरीपाली स्टेशन में ठहराव किया गया है. हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन शाम 5.18 बजे डुंगरीपाली पहुंचेगी. कांटाबाजी से खुलने वाली ट्रेन टिटलागढ़ हावड़ा सुबह 6.50 बजे डुंगरीपाली आयेगी और 6.52 बजे खुल जायेगी.

ट्रेन को लेकर एक और सहुलियत

इधर इंडियन रेलवे की तरफ से जमशेदपुरवासियों को एक और सहुलियत दी गई है. रलवे ने गर्मी छुट्टी को देखते हुए 20 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं. दरअसल, गर्मी की छुट्टियों में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. इसको ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 20 ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ दी है.

किन ट्रेनों में कब कितने अतिरिक्त कोच

  • 3 और 4 जून को टाटा-कटिहार ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच

  • 6 जून को हावड़ा-बेंगलुरु एसएमवीपी में एक अतिरिक्त कोच

  • हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस में 4 जून को एक अतिरिक्त कोच

  • 5 जून को हटिया-एर्नाकुलम में दो अतिरिक्त कोच

  • 3 जून को हावड़ा तिरुपति एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच

  • 3 जून रांची-नयी दिल्ली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच

  • 3 जून रांची-पुणे में एक अतिरिक्त कोच

  • 3 जून रांची-आरा में एक अतिरिक्त कोच

  • 2 से 4 जून तक हटिया-पूर्णिया में एक अतिरिक्त कोच

  • 3 जून को रांची-गोड्डा में एक अतिरिक्त कोच

  • हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन एक अतिरिक्त कोच

  • 2 और 3 जून तक रांची-बनारस में एक अतिरिक्त कोच

  • 2 से 4 जून टाटा से दानापुर ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच

  • 2, 5 और 6 जून को टाटा से थावे ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच

  • 2 से 4 जून राउरकेला-गुनुपुर ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच

  • राउरकेला से जयनगर ट्रेन एक अतिरिक्त कोच

  • 5 जून को रांची से आनंदविहार टर्मिनस स्टेशन में एक अतिरिक्त कोच

  • 2, 5 और 6 जून को हावड़ा से मुंबई ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच

  • 3 जून हावड़ा-पुणे में एक अतिरिक्त कोच

  • 2 और 3 जून को भुवनेश्वर-हावड़ा में एक अतिरिक्त कोच

Also Read: Train Cancelled: हंसडीहा-भागलपुर की कई ट्रेनें 3 जून को रद्द, देवघर में भी दो दिन नहीं चलेंगी ये पेसेंजर्स

Exit mobile version