झारखंड के जमशेदपुर से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव, टाटा कटिहार एक्सप्रेस का रूट बदला

टाटानगर से धनबाद जाने वाली ट्रेन बड़ाभूम में शाम 5.03 बजे पहुंचेगी, जबकि शाम 5.05 बजे खुल जायेगी. वहीं, धनबाद से खुलकर टाटानगर जाने वाली ट्रेन सुबह 9.50 बजे बड़ाभूम पहुंचेगी और 9.52 बजे यह ट्रेन खुल जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2022 11:35 AM

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों के समय में लगातार बदलाव किया जा रहा है. विकास कार्यों को देखते हुए यह सारे बदलाव किये जा रहे हैं, जबकि कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसके तहत चार दिसंबर को राउरकेला पुरी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. दोनों ओर से आने और जाने वाली यह ट्रेन रद्द हो जायेगी. दूसरी ओर टाटानगर धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस बड़ाभूम में भी ठहराव हो सकेगा.

इसके तहत टाटानगर से धनबाद जाने वाली ट्रेन बड़ाभूम में शाम 5.03 बजे पहुंचेगी, जबकि शाम 5.05 बजे खुल जायेगी. वहीं, धनबाद से खुलकर टाटानगर जाने वाली ट्रेन सुबह 9.50 बजे बड़ाभूम पहुंचेगी और 9.52 बजे यह ट्रेन खुल जायेगी.

कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया

हावड़ा से मुंबई जाने वाली सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस को री-शिड्यूल कर दिया गया है. सुबह नौ बजे के बजाय यह ट्रेन 30 नवंबर को सुबह 5.45 बजे खुली. इसी तरह शालीमार मुंबई ट्रेन रात 11.25 बजे के बजाय शाम 5.35 बजे खोली गयी. वहीं, संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संतरागाछी रात 10.35 बजे खुलती है, जो रात 8.35 बजे खुली.

टाटा कटिहार एक्सप्रेस का मार्ग बदला

दिसंबर के पहले सप्ताह में सोनपुर मंडल के बलरौनी जंक्शन के न्यू बरौनी लूपलाइन में होने वाले कार्य के कारण दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इसके तहत टाटा कटिहार और कटिहार टाटा ट्रेन का मार्ग बदल दिया गया है. यह ट्रेन किउल, जमालपुर, खड़गिया के रास्ते बरौनी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version