जमशेदपुर से 6 नयी ट्रेनों का हो सकता है परिचालन, नयी रेल लाइन बिछाने की भी बन रही योजना

नये वित्तीय वर्ष 2023-2024 में टाटानगर से छह नयी ट्रेनों और नयी रेल लाइन बिछाने की योजना बनायी गयी है. नये वित्तीय वर्ष को लेकर रेलवे बोर्ड के पास अभी से ही प्रस्ताव भेज दिया गया है, ताकि रेल बजट में इसको जगह दी जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2022 1:55 PM

जमशेदपुर: नये वित्तीय वर्ष 2023-2024 में टाटानगर से छह नयी ट्रेनों और नयी रेल लाइन बिछाने की योजना बनायी गयी है. नये वित्तीय वर्ष को लेकर रेलवे बोर्ड के पास अभी से ही प्रस्ताव भेज दिया गया है, ताकि रेल बजट में इसको जगह दी जाये. इसके तहत टाटा बक्सर, टाटा भागलपुर, टाटा जयनगर व टाटा जयपुर ट्रेन को शुरू करने के साथ ही टाटा एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन का फेरा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा शालीमार गोरखपुर का फेरा बढ़ाने की योजना है.

चांडिल से पटमदा, कटिन, झाड़ग्राम तक का नयी रेल लाइन और बादामपहाड़ लाइन के दोहरीकरण, बड़कोला में रेलवे हॉल्ट और टाटा नामकुम तक नयी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया गया है. चाकुलिया से बुड़ामारा तक भी रेल लाइन की योजना को भी बोर्ड के पास भेजा गया है.

रेल सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी :

सांसद. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. रेलवे जोन से उसे बोर्ड को भेजा गया है. नये वित्तीय वर्ष में इसका सारा काम होने की उम्मीद है.

छठ को लेकर 27 अक्तूबर को चलेगी शालिमार एक्सप्रेस

शालिमार-बरहनी-शालिमार छठ स्पेशल ट्रेन 27 अक्तूबर शाम 7:55 मिनट पर शालिमार से खुलेगी और टाटानगर स्टेशन पर सुबह 5 बजे पहुंचेगी. इसके बाद गया होकर बरहनी तक पहुंचेगी.

टाटानगर स्टेशन में लगेंगी आठ वाटर वेंडिंग मशीन

जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आठ नये वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दो, प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर तीन, जबकि प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर तीन नयी वाटर वेंडिंग मशीन को लगाने की इजाजत दे दी गयी है. इससे यात्रियों को पांच रुपये में एक लीटर ठंडा पानी और फिल्टर पानी बोतल में मिलेगा. वाटर वेंडिंग मशीन की ठेका कंपनियों का लाइसेंस फीस के नियमों का उल्लंघन करने के कारण अनुबंध को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद से वाटर वेंडिंग मशीन बंद थी.

Next Article

Exit mobile version