29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: रथ यात्रा को लेकर रेलवे चलाएगी कोल्हान से कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

रथ यात्रा को देखते हुए रेलवे ने कोल्हान से कई स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें से दो ट्रेनें टाटानगर से लेकर कोल्हान के कई स्टेशनों पर ठहरेगी.

जमशेदपुर : रथ यात्रा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोल्हान से पांच ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की गयी है. इसमें से दो ट्रेनें टाटानगर से लेकर कोल्हान के कई स्टेशनों पर ठहरेगी और यात्री यहां से आ जा सकेंगे. इसके तहत बालेश्वर-पुरी-बालेश्वर रथ यात्रा स्पेशल 6 जुलाई और 14 जुलाई को शाम 5:40 बजे बालेश्वर से रवाना होगी और उसी दिन रात 23:45 बजे पुरी पहुंचेगी.

पुरी-बालेश्वर स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई को पुरी से रवाना होगी

वापसी दिशा में, पुरी-बालेश्वर स्पेशल 8 जुलाई और 16 जुलाई को रात 01:15 बजे पुरी से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 08:00 बजे बालेश्वर पहुंचेगी. विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में नीलगिरि रोड, खंटापारा, पनपना, बहनागा बाजार, सोरो, सबिरा, मरकोना और रानीताल में रुकेगी. इसी तरह दूसरी ट्रेन बादामपहाड़-पुरी-बादामपहाड़ रथ यात्रा स्पेशल 6 जुलाई और 14 जुलाई को बादामपहाड़ से सुबह 06:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 21:15 बजे पुरी पहुंचेगी.

वापसी दिशा में, पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल 8 जुलाई और 16 जुलाई को पुरी से रात 02:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में छनुआ, कुलडीहा, रायरंगपुर, ओंडाग्राम, बहलदा रोड, सिद्धिरसाईं, हलुदपुकुर, टाटानगर, घाटशिला, चाकुलिया, गिधनी, झारग्राम, हिजली, बेलदा, दांतन, जलेश्वर, बस्ता, रूपसा, बालेश्वर और सोरो में रुकेगी.

राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई को चलेगी

वहीं, राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा स्पेशल 5 जुलाई और 14 जुलाई को रात 21:50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, पुरी-राउरकेला स्पेशल 8 जुलाई और 16 जुलाई को पुरी से रात 02:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 3:30 बजे राउरकेला पहुंचेगी. विशेष ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में बंडामुंडा, बिसरा, भालुलता, जराइकेला, मनोहरपुर, घाघरा, पोसोइता, डेरोवान, महादेवसाल, गोइलकेरा, टुनिया, सोनुआ, लोटापहाड़, चक्रधरपुर, बड़ाबाम्बो, पांड्रासाली, चाईबासा, सिंहपोखरिया,

झींकपानी, तालाबुरु, केंदपोसी, मालुका, डांगोआपोसी, देवझर, मुर्गा महादेव रोड, बांसपानी और जरोली में रुकेगी. राउरकेला-पुरी-राउरकेला रथ यात्रा स्पेशल 6 और 14 जुलाई को राउरकेला से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 11:15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, पुरी-राउरकेला स्पेशल 8 और 16 जुलाई को पुरी से सुबह 03:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 16:00 बजे राउरकेला पहुंचेगी. विशेष ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में पानपोष, कलुंगा, कंशबहाल,

राजगांगपुर, सोनाखान, सागरा, गरपोस, तंगरमुंडा, बामरा, धरुआडीही, बागडीही, पानपाली, धुत्रा और झारसुगुड़ा में होगा. बंगरीपोसी-पुरी-बंगरीपोसी रथ यात्रा विशेष ट्रेन 7 और 14 जुलाई को बंगरीपोसी से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 18:15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, पुरी-बांगरीपोसी स्पेशल 8 और 16 जुलाई को पुरी से रात 01:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 13:45 बजे बांगरीपोसी पहुंचेगी. विशेष रेलगाड़ी दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में राजलुका, बुरामारा, कुचाई, भंजपुर, बारीपदा, जामसोल, कृष्णचंद्रपुर, बेतनोती, जोगल, जुगपुरा, ठाकुरटोटा, रूपसा, हल्दीपाड़ा, टिकिरापाल, बालेश्वर, नीलगिरी रोड, खांटापारा, पनपना, बहनागा बाजार, सोरो, सबिरा, मरकोना और रानीताल में रुकेगी.

Also Read: Indian Railways: पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अब 29 जुलाई तक चलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें