23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खड़गपुर -हावड़ा रेलखंड में चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला समय

खड़गपुर, चक्रधरपुर और आसनसोल जाने वाली कई ट्रेन रद्द है. कई ट्रेन को ब्लॉक किया गया है. हावड़ा से खुलने करने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन के समय में बदलाव किया गया.

Indian Railways: रविवार को खड़गपुर रेल मंडल में होनेवाले कार्य को देखते हुए खड़गपुर -हावड़ा रेलखंड में चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. खड़गपुर, चक्रधरपुर और आसनसोल जाने वाली कई ट्रेन रद्द है. कई ट्रेन को ब्लॉक किया गया है. हावड़ा से खुलने करने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन के समय में बदलाव किया गया. इसके अलावे कुछ ट्रेनों के आंशिक समापन की भी घोषणा की गई है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी की है.

रविवार को जो ट्रेनें जो रद्द रहेगी

  • गाड़ी संख्या 12813/12814 हावड़ा -टाटा -हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

समय बदल कर चलने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा – सीएसटी (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से दोपहर 2:05 की जगह शाम को 4: 05 बजे खुलेगी.

  • गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- सीएसटी (मुंबई) मेल हावड़ा से शाम 7:50 की जगह रात के 12: 20( 12 जून) को खुलेगी.

  • गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात 10: 10 की जगह रात के 1:10(12 जून) को खुलेगी.

आसनबनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच काम के कारण भी ट्रेनें रहेंगी रद्द

जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में आसनबोनी और गोविंदपुर स्टेशनों के बीच प्रस्तावित सामान्य ऊंचाई वाले सबवे पर गर्डर लांच करने के लिए ट्रैफिक-कम-पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा, इसके लिए तीन ट्रेनों रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है.

इन ट्रनों के किया गया रद्द

  • गाड़ी संख्या 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 08151/08152टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल

इस्पात बदले समय से टिटलागढ़ से होगी रवाना

गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 11 जून को 05:15 बजे के बजाय 08:15 बजे टिटलागढ़ से छूटेगी.

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

  • गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल की 11जून को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया में समाप्त होगी

  • गाड़ी 08174टाटानगर-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल की 11 जून को शुरू होनेवाली यात्रा पुरुलिया से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी.

Also Read: Indian Railways: आज से 11 जून तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें