Indian Railways: 23 जुलाई को कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
रेलवे लाइन के बीच लगने वाले गाडर को लेकर रविवार को पांच घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. टाटा खडगपुर सेक्शन में होने वाले इस काम को लेकर चार ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Indian Railways: आसनबनी-सालगाझुड़ी रेलवे लाइन के बीच लगने वाले गाडर को लेकर रविवार को पांच घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. टाटा खडगपुर सेक्शन में होने वाले इस काम को लेकर चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत खडगपुर-टाटा-खडगपुर के दोनों ट्रेन को 23 जुलाई को, टाटा बरकाकाना-टाटा ट्रेन को 23 जुलाई को जबकि चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर ट्रेन को 23 जुलाई को रद्द किया गया है. 23 जुलाई को टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को रिशिड्यूल कर दिया गया है. दो घंटे के लिए समय बदला गया है और झारसुगुड़ा से टाटा के बीच एक घंटा नियंत्रित तरीके से संचालित किया जायेगा. इसी तरह आसनसोल-टाटा ट्रेन को पुरुलिया तक ही 23 जुलाई को संचालित किया जायेगा. वहीं, मालगाड़ी का भी परिचालन इस दौरान नहीं होगा.
टाटानगर-बरकाकाना ट्रेन 23 को रद्द रहेगी
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर-खड़गपुर रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर (वाया मुरी) 23 जुलाई को रद्द रहेगी.
हटिया-खड़गपुर ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला-बरबेंदा रेलखंड पर विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 22 जुलाई को आद्रा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से वापस लौटेगी. यह ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी.
आद्रा मंडल में ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
-
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
-
ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25 जुलाई को रद्द रहेगी.
-
वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई तक अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.
-
वहीं, ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया 27 व 30 जुलाई को एक घंटा विलंब से खुलेगी.
-
ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर 24, 27 व 29 जुलाई को तीन घंटे विलंब से खुलेगी.
-
ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर 26, 28 व 30 जुलाई को एक घंटा विलंब से खुलेगी.
उदयपुर- शालिमार ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ा गया
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उदयपुर शालिमार उदयपुर ट्रेन में अतिरिक्त थ्री एसी कोच को जोड़ा गया है. स्थायी तौर पर इस ट्रेन में अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. इसी तरह श्रीगंगानगर से नांदेड़ जानेवाली ट्रेनों में दो अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी. वहीं, उदयपुर से न्यू जलपाइगुड़ी ट्रेन में भी अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है.
चांडिल में ट्रेनों के ठहराव व अंडरपास निर्माण की मांग
चांडिल. रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ ने नयी दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से चांडिल और इसके आसपास के स्टेशनों के विकास करने की मांग की. इसके साथ कहा क्षेत्र में वर्तमान समय में भी कई अंडरपास की आवश्यकता है. सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव और टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया. वहीं, चांडिल रेलवे जंक्शन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. इसके अलावा सांसद ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में न्यूनतम तीन दिन करने का आग्रह किया. केंद्रीय रेल मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही.
गोमिया में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग
गोमिया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शुक्रवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले और मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा कि सारे जहां से अच्छा एक्सप्रेस (19605-05) और कोलकाता-मदार (अजमेर) एक्सप्रेस (19609 -19608) का ठहराव गोमिया स्टेशन में दिया जाये. बरवाडीह-चोपन-गोमो पैसेंजर ट्रेन (53343) में पहले पटना के लिए स्पेशल दो बोगी लगी रहती थी, जो गोमो जंक्शन में बदली जाती थी, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. इससे गोमिया के यात्रियों को कठिनाई हो रही है. स्पेशल बोगी को जोड़ते हुए निर्धारित समय में ट्रेन की ठहराव गोमिया स्टेशन में दिया जाये. रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि इस बारे में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.