Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रायरंगपुर से टाटा और राउरकेला के लिए मिलेगी ट्रेन की सुविधा

यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बादामपहाड़-टाटा ट्रेन से हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को कनेक्ट किया जाए. इससे बादामपहाड़-रायरंगपुर से वाया टाटानगर होकर यात्री राउरकेला जा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2022 7:02 PM
an image

Indian Railways News: टाटा-बादामपहाड़ रेलमार्ग (Tata-Badampahar Rail Route) पर कई स्टेशनों के यात्रियों को टाटा आने और यहां से राउरकेला जाने के लिए कनेक्टिविटी सुलभ कराने का प्रयास किया गया है. टाटा-बादामपहाड़ मार्ग की दोनों पैसेंजर ट्रेनों को अमलाजुड़ी स्टेशन पर कनेक्शन दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

ट्रेन का शिड्यूल

टाइमिंग में कुछ संशोधन के साथ यह सुनिश्चित कराया गया है कि टाटा से बादामपहाड़ के लिए सुबह पौने चार बजे चलने वाली ट्रेन वापसी में सुबह 8.30 में अमलाजुड़ी स्टेशन पहुंचेगी. उसी समय टाटा से सुबह छह बजे रवाना होने वाली ट्रेन अमलाजुड़ी स्टेशन पहुंचेगी. अमलाजुड़ी में दोनों ट्रेनों का समय एक कर बीच के स्टेशनों से लोगों का वापस टाटा आने का आसान विकल्प उपलब्ध कराने का प्रयास रेलवे ने किया है. ये लोग सुबह 11 बजे तक टाटानगर लौट सकेंगे.

बादामपहाड़-रायरंगपुर से वाया टाटानगर होकर यात्री जा सकेंगे राउरकेला

दोनों ट्रेनों का कनेक्शन नहीं होने पर बादामपहाड़ मार्ग से दो बजे लौटने वाली ट्रेन की टाटानगर आने का विकल्प था. मंगलवार को इस टाइमिंग के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है. रेल प्रशासन का प्रयास है कि बादामपहाड़-टाटा ट्रेन से हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को कनेक्ट किया जाए. इससे बादामपहाड़-रायरंगपुर से वाया टाटानगर होकर यात्री राउरकेला जा सकेंगे.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राज्य की दशा और दिशा सुधर रही, पर कुछ को नहीं आ रहा रास

यात्रियों को मिलेगा लाभ

इसके लिए लगातार डीआरएम विजय कुमार साहू प्रयास कर रहे थे. इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. इसकी मांग कई दिनों से रेलवे यात्री कर रहे थे. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा और इसका लाभ मिलेगा.

टाटानगर स्टेशन आने का मिला नया विकल्प

इस संबंध में टाटानगर के एआरएम विनोद कुमार ने कहा कि डीआरएम की पहल पर टाटा-बादामपहाड़ मार्ग की दोनों पैसेंजर ट्रेनों को अमलाजुड़ी स्टेशनों पर कनेक्शन दिया गया है. इससे रायरंगपुर और आसपास के लोगों को सुबह करीब 11 बजे टाटानगर स्टेशन आने के लिए नया विकल्प मिला है.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version