Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जनवरी से 20 ट्रेनों का बदलने वाला है समय, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways News: टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनों का टाइम टेबल बदल गया है. साथ ही कई ट्रेनों का नंबर भी बदल गया है. इसमें ट्रेनों के खुलने के समय में 15 मिनट से आधे घंटे तक का बदलाव किया गया है.

By Sameer Oraon | December 27, 2024 1:48 PM
an image

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंŽ एक जनवरी से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके तहत करीब 20 ट्रेनों का समय बदलने वाला है. करीब 15 मिनट से लेकर आधे घंट तक का बदलाव किया गया है. वहीं ट्रेनों का नंबर भी बदला गया है. कुल 44 ट्रेनों का नंबर बदल दिया गया है. इसे एक जनवरी 2025 से लागू किया गया है. ट्रेनों का नंबर प्लेट बदला जा रहा है. कोल्हान के विभिन्न स्टेशन से होकर गुजरने वाली 44 ट्रेनों के नंबर एक जनवरी से बदल जाएंगे.

भारतीय रेलवे से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किन-किन ट्रेनों का बदला समय

  • टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस सुबह 5.15 की जगह 5 बजे खुलेगी
  • टाटानगर-विशाखापत्तनम सुबह 7.20 के€ बदले 7.25 बजे खुलेगी
  • टाटानगर यशवंतपुर शाम 6.15 के€ बजाय शाम 5.45 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- बेंगलुरू एक्सप्रेस शाम 7.15 के€ बजाय शाम 5.45 बजे खुलेगी
  • टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस शाम 7.45 बजे के€ बदले शाम 7 बजे खुलेगी
  • टाटानगर-राउरक€ला मेमू शाम 3.35 के€ बदले शाम 5.20 बजे खुलेगी
  • टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत दोपहर 2.50 बजे के€ बदले दोपहर 2.30 खुलेगी
  • टाटानगर- बक्सर सुबह 8.15 के€ बदले सुबह 7.55 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- हटिया दोपहर 12.00 के€ बजाय सुबह 11.50 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- गोड्डा दोपहर 2.15 के€ बदले दोपहर 2.00 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- जम्मू शाम 5.05 के €बदले शाम 4.55 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रात 8.55 के€ बदले रात 8.30 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- थावे छपरा रात 9.10 के बजाय रात 8.45 बजे खुलेगी
  • टाटानगर-कटिहार रात 9.10 के€ बदले रात 8.45 बजे खुलेगी
  • टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.30 के€ बदले 5.25 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- बादामपहाड़ मेमू ट्रेन सुबह 4.00 के बदले शाम …4.15 बजे खुलेगी
  • टाटानगर- बादामपहाड़ मेमू ट्रेन सुबह 9.50 के€ बदले 9.35 बजे खुलेगी
  • टाटा- जयनगर शाम 6.50 बजे के€ बजाय शाम 6.40 बजे खुलेगी
  • टाटा- पटना ट्रेन शाम 5.30 बजे के€ बजाय शाम 5.25 बजे खुलेगी
  • टाटा- आरा ट्रेन सुबह 8.15 बजे के€ बजाय सुबह 7.55 बजे खुलेगी

Also Read: पलामू की बेटी को दिल्ली में मिला बड़ा सम्मान, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया

Exit mobile version