Indian Railways News: गोविंदपुर हॉल्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा, रेलवे ट्रैक किया जाम

Indian Railways News: जमशेदपुर में पैसेंजर ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी पार कराने का यात्रियों ने विरोध किया. इस कारण कई ट्रेनें सवा घंटे तक फंसी रहीं. मान-मनौव्वल के बाद यात्री माने. इसे लेकर रेलवे ने केस दर्ज किया है.

By Guru Swarup Mishra | August 30, 2024 10:22 PM
an image

Indian Railways News: जमशेदपुर-पैसेंजर ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पार कराने से नाराज मजदूरों और यात्रियों ने मिलकर गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. सुबह करीब 8 बजकर 5 मिनट पर ट्रैक को जाम किया गया. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और आरोप लगाया कि रेलवे सिर्फ माल ढुलाई कर रही है. पैसेंजर ट्रेन रोकने के कारण वे लोग ड्यूटी नहीं जा पा रहे हैं. देर होने के कारण पैसा काट दिया जा रहा है. यात्रियों ने यहां पुरुलिया-झाड़ग्राम डेली मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया.

यात्रियों ने क्या लगाया आरोप?

लोगों का आरोप था कि अक्सर वे लोग इस ट्रेन से जाते हैं, लेकिन उसको मालगाड़ी आते ही रोक दिया जाता है. माल ढुलाई के चक्कर में आम लोगों की अनदेखी रेलवे कर रही है. इसके बाद सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी पहुंचे और यात्रियों से वार्ता की, लेकिन सफल नहीं हो पायी. आरपीएफ की टीम को भी वहां तैनात कर दिया गया. काफी मान-मनौव्वल के बाद सुबह करीब 9.15 बजे यात्रियों ने ट्रैक से हटने के आग्रह को स्वीकार किया. लेकिन इन लोगों ने चेतावनी दी कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो वे लोग फिर से हंगामा करेंगे.

उत्कल एक्सप्रेस समेत कौन-कौन ट्रेनें हुईं लेट?

आंदोलन के कारण उत्कल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देर से चलीं. करीब एक घंटे तक यात्री कई जगहों पर फंसे रहे. राखामाइंस के पास उत्कल एक्सप्रेस को एक घंटे तक रोका गया. आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री काफी देर तक फंसे रहे. दूसरी ओर, इस मामले में रेलवे की ओर से एक केस दर्ज किया गया है. इसमें अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन को रोकने का केस दायर किया गया है.

Also Read: चंपाई सोरेन के बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह में बोले बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन सरकार में अपमानित हो रहे विधायक

Also Read: झारखंड के पेट्रोल पंप दो सितंबर को नहीं रहेंगे बंद, सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद किया स्थगित

Exit mobile version