Indian Railways News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway- SECR) के रायपुर में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर लिये गये ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है. रायपुर स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य का असर भी दक्षिण पूर्व रेलवे की कई ट्रेनों पर पड़ेगा. इसी के तहत आठ और 10 मई को दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग नहीं जाएगी. इस ट्रेन को बिलासपुर से टर्मिनेट किया गया है.
आठ और 10 मई को बिलासपुर से टर्मिनेट होगी दक्षिण बिहार
– ट्रेन संख्या (13288 )राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस आठ मई को बिलासपुर में टर्मिनेट की जाएगी और बिलासपुर-दुर्ग के बीच ट्रेन रद्द रहेगी
– ट्रेन संख्या (13287) दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 10 मई को बिलासपुर से चलेगी तथा दुर्ग-बिलासपुर के बीच ट्रेन रद्द रहेगी.
उरकुरा-सरोना केबिन बायपास होकर चलेंगी ट्रेनें
– ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस आठ मई को
– ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस नौ मई को
– ट्रेन संख्या (12102) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन आठ मई को
– ट्रेन संख्या (12130) हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस आठ मई से
– ट्रेन संख्या (12834) हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन आठ मई से
– ट्रेन संख्या (12262) हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस नौ मई को
– ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस नौ मई को
– ट्रेन संख्या (18109) टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस नौ मई से
– ट्रेन संख्या (22511) एलटीटी-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस नौ मई से
– ट्रेन संख्या (12859) सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस नौ मई को
– ट्रेन संख्या (12261) सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस आठ मई को
– ट्रेन संख्या (18110) इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 10 मई से
– ट्रेन संख्या (12101) एलटीटी-शालीमार आठ मई को
– ट्रेन संख्या (12129) पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस आठ मई से
– ट्रेन संख्या (12809) सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल आठ मई को
– ट्रेन संख्या (12833) अहमदाबाद-हावड़ा नौ मई को
Also Read: झारखंड : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को भेजा लीगल नोटिस, विधायक ने किया प्रहार
ये ट्रेनें हुईं री-शेड्यूल
– ट्रेन संख्या (12860 )हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से चार और छह मई को दोपहर 14.05 बजे की जगह 16:05 बजे रवाना होगी
– ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी शालीमार से चार, छह और नौ मई को अपराह्न 15.35 बजे की जगह 16:35 बजे रवाना होगी
– ट्रेन संख्या (20822) संतरागाछी-पुणे हमसफर को छह मई को शाम 18.00 की जगह शाम 19:00 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और
– ट्रेन संख्या (18110) इतवारी-टाटानगर ट्रेन इतवारी से आठ मई की रात 12.05 बजे की जगह रात 01:05 बजे रवाना की जायेगी.