Indian Railways: जमशेदपुर में पीएम नरेंद्र मोदी रेलवे की 5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 7234 करोड़ रुपये आवंटित
पीएम मोदी 26 फरवरी को रेलवे (Indian Railways) की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. झारखंड में पीएम रेलवे की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें सालगाझुड़ी रेलवे अंडरब्रिज, गोविंदपुर में रोड ओवरब्रिज, बारीगोड़ा में आरओबी, गालूडीह और राखामाइंस में सबवे शामिल है. रेलवे के विकास के लिए झारखंड को 7234 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
Indian Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को जमशेदपुर और आसपास पांच आरओबी (रोड ओवरब्रिज) और आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) का शिलान्यास करेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, झारखंड और ओडिशा के लिए विकास की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाना है. इसके तहत झारखंड को 7,234 करोड़ रुपये जबकि ओडिशा को 10,538 करोड़ रुपये की रेल विकास की परियोजना की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाना है.
Table of Contents
झारखंड में इन परियोजनाओं का उद्घाटन
26 फरवरी को झारखंड में रेलवे की जिन पांच योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन शिलान्यास करने जा रहे हैं, उनमें सालगाझुड़ी रेलवे अंडरब्रिज, गोविंदपुर में रोड ओवरब्रिज, बारीगोड़ा में आरओबी, गालूडीह और राखामाइंस में सबवे का निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं का काम पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. पीएम मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोकल सांसद को भी जोड़ा जायेगा. इसके लिए आदेश आ चुका है. सीनियर डीआरएम गजराज सिंह चरण ने अधिकारियों को इसके लिए अधिकारिक जानकारी साझा कर दी है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
रेलवे के विकास के लिए खड़गपुर टाटा रेल लाइन के पास सालगाझुड़ी पर आरओबी, टाटा बादामपहाड़ रेलवे लाइन पर आरयूबी का निर्माण हल्दीपोखर के पास किया जाना है. इसी तरह खड़गपुर टाटा रेल लाइन पर गोविंदपुर के पास आरओबी और गोविंदपुर के पास ही लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) बनाया जाना है. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसके माध्यम से स्टेशन का विकास किया जाना है.
सालगाझुड़ी रेलवे अंडरब्रिज से बचेगा समय
सलगाझुड़ी में रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसका भी शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. इसका निर्माण कार्य पूरा होने से 15 पंचायत के लोगों का शहर से आवागमन आसान हो जायेगा. रेलवे फाटक पार कर शहर आने-जाने की नौबत नहीं आयेगी. रेलवे फाटक बंद रहने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
गोविंदपुर के लोगों को भी होगी सहूलियत
गोविंदपुर में भी रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)का निर्माण होना है. इस पर 70 करोड़ रुपये होंगे. इसका भी शिलान्यास होगा. इसकी जद में कुछ मकान और जमीन हैं, जिनका अधिग्रहण किया जायेगा, लेकिन आम लोगों को काफी सहूलियतें होंगी. यहां आसनबनी समेत अन्य पंचायतों की ओर जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी. यहां से रोजाना 25 से 30 हजार लोगों की आवाजाही होती है.
बारीगोड़ा में 68 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आरओबी
बारीगोड़ा में 68 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी बनना है. इस पर काम शुरू होगा. इसके लिए पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे, इसके बाद काम में तेजी आयेगी. बारीगोड़ा में आरओबी बनाने को लेकर कोई समस्या नहीं है. बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा, गोविंदपुर समेत आसपास की आबादी को इससे लाभ मिलेगा है.
गालूडीह और राखामाइंस में भी बननेगा सबवे
खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत रेलवे गालूडीह और राखामाइंस में भी सबवे बनाने जा रहा है. यहां से लोग आराम से आना जाना कर सकेंगे. रेलवे लाइन में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
- बारीगोड़ा में आरओबी बनना जरूरी था. वर्तमान में इसके अभाव में यातायात प्रभावित होता है. उम्मीद है जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा – संजय मालाकार, बारीगोड़ा निवासी
- आरओबी की मांग काफी पुरानी थी. अब इसे पूरा किया जा रहा है. आरओबी बनने से काफी राहत मिलेगी. तय समय सीमा में इसका निर्माण पूरा होना चाहिए. – शैलेंद्र कुमार सिन्हा, बारीगोड़ा निवासी
- गोविंदपुर में हमेशा फाटक पर लोग फंस जाते है. लंबे समय से स्थानीय लोग सांसद से मिल कर इसकी मांग कर रहे थे. इस डिमांड के पूरा होने के बाद हम लोगों को काफी सहूलियत होगी. – सुनील सिंह, गोविंदपुर निवासी
- बहुत पुरानी मांग थी जो अब पूरा होने की उम्मीद बढ़ गयी है. आरओबी और सबवे बनाना इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की प्रमुख जरूरतों में से थी. इस पर सरकार ने जो फैसला लिया है, हम लोग उसका स्वागत करते है. – संतोष यादव, गोविंदपुर निवासी