Indian Railways News: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को आरा तक एक्सटेंशन, 20 फरवरी को आरा से कब खुलेगी?

दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 20 फरवरी की शाम 6:45 बजे आरा से खुलेगी. दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग के बीच चलने वाली इस ट्रेन के समय में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | February 23, 2024 3:23 PM

जमशेदपुर: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का आरा तक एक्सटेंशन दे दिया गया है. 20 फरवरी से यह ट्रेन आरा से खुलेगी. दुर्ग-राजेंद्रनगर-दुर्ग के बीच चलने वाली इस ट्रेन के समय में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, आरा- राजेंद्रनगर- आरा के बीच नयी समय सारिणी तय की गयी है. आरा से यह ट्रेन शाम 6:45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन रात को यह ट्रेन दुर्ग 8:40 में पहुंचेगी. अगले दिन दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे आरा के लिए खुलेगी, जो दूसरे दिन सुबह 6:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी. 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन 6:50 बजे आरा के लिए प्रस्थान कर जायेगी.

दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 8:05 बजे पहुंचेगी पटना
आरा के बाद बिहटा शाम 7:01 पहुंचकर दो मिनट ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी. दानापुर से शाम 7:30 बजे पहुंचकर 7:40 पर प्रस्थान करेगी. पटना यह ट्रेन शाम को 8:05 बजे पहुंचेगी और 8:15 में रवाना हो जायेगी. राजेन्द्र नगर 8:25 में पहुंचेगी और 8:30 बजे रवाना हो जायेगी.

देवघर : आज से चार ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, एक को विलंब से चलाने का निर्णय

दुर्ग से खुलेगी अगले दिन सुबह 7:00 बजे
दूसरे दिन रात को यह ट्रेन दुर्ग 8:40 में पहुंचेगी. इस तरह दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे आरा के लिए यह ट्रेन खुलेगी, जो दूसरे दिन सुबह 6:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी. 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन 6:50 बजे आरा के लिए प्रस्थान कर जायेगी. पटना सुबह 7:00 बजे पहुंचकर दस मिनट रुकेगी. दानापुर सुबह 7:23 बजे पहुंचकर दस मिनट रुकेगी. इसके बाद यह ट्रेन बिहटा में सुबह 7:44 बजे पहुंचकर 7:46 में प्रस्थान करेगी. और 8.30 बजे आरा पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version