Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया समेत 17 छोटे स्टेशनों में टिकट बिक्री का काम आउटसोर्स कर दिया गया है. 17 स्टेशनों के लिए 17 टिकट बुकिंग एजेंट बहाल किये जायेंगे. कमीशन के आधार पर टिकट बिक्री करने का अधिकार टिकट बुकिंग एजेंट को होगा. रेलवे के नियमानुसार, ट्रेन की यात्रा टिकट की बिक्री एजेंट कर सकेंगे. स्थानीय शिक्षित युवकों के लिए रोजगार का नया मौका मिलेगा. इसके लिए दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन 27 जनवरी को एजेंसी का चयन करेगा.
NSG श्रेणी के छोटे स्टेशनों में टिकट बिक्री के लिए एजेंसी के साथ अगले तीन सालों के लिए अनुबंध करेगा. उक्त अनुबंध में इन स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग एजेंसी करेगी.
चक्रधरपुर मंडल के तहत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के अलावा झींकपानी, कलुगा, डांगुवापोसी, गारपोस, धुतरा, भालुलता, बागुरकेला, केंदपोस, ध्रुवाडीह, देवझर, मुर्गामहादेव, तालाबुरू, कुनकी, सागरा, सोनाखून समेत अन्य स्टेशन शामिल है.
Also Read: पटना में 29 को सिंह गर्जना रैली का आयोजन, लवली आनंद व विधायक पुत्र ने जमशेदपुर वासियों को दिया आमंत्रण
चक्रधरपुर रेल मंडल के अपर प्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 15 प्वाइंटमैन और टीएनसी रेलकर्मियों को प्रोन्नति देकर स्टेशन मास्टर बना दिया है. बुधवार को रेलवे मंडल के कार्मिक विभाग ने स्टेशन मास्टर की विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया.
पिछले दिनों स्टेशन मास्टर में प्रोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की गयी थी. स्टेशन मास्टर बने रेलकर्मी परिचालन विभाग के अधीन विभिन्न स्टेशनों में प्वाइंटमैन और टीएनसी के पद पर कार्यरत थे. चयनित स्टेशन मास्टरों का मेडिकल टेस्ट के बाद सीनी में ट्रेनिंग होगा.
स्टेशन मास्टर में पास होनेवालों में सोनुआ के नवल किशोर राय, आदित्यपुर के कमलेश पांडेय, चंदन कुमार व राज नारायण प्रसाद, चक्रधरपुर के शशिभूषण सिंह व चंद्रशेखर सिंह, बरसुवां के बाल किशुन प्रजापति, चक्रधरपुर के संजीव कुमार, बड़ाजामदा के रवींद्र कुमार वर्मा, बड़ाजामदा के पंकज कुमार नवादिया, नुआगांव के रामा शंकर गिरि, टाटानगर के अधीर कुमार देव, राजगांगपुर के गुप्तेश्वर सिंह, जरुली के संतोष कुमार मेहता और जीएक्स के धनंजय कुमार मुख्य हैं.
Posted By: Samir Ranjan.