Loading election data...

Indian Railways News: सरायकेला के गम्हरिया समेत अन्य 17 छोटे स्थानों में टिकट बुकिंग एजेंट होंगे बहाल

jharkhand news: सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया समेत अन्य 17 छोटे रेलवे स्टेशनों के 17 टिकट बुकिंग एजेंट की बहाली होगी. ये एजेंट एजेंसी के तहत कार्य करेंगे. दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन आगामी 27 जनवरी को एजेंसी का चयन करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 4:32 PM

Indian Railways News: चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया समेत 17 छोटे स्टेशनों में टिकट बिक्री का काम आउटसोर्स कर दिया गया है. 17 स्टेशनों के लिए 17 टिकट बुकिंग एजेंट बहाल किये जायेंगे. कमीशन के आधार पर टिकट बिक्री करने का अधिकार टिकट बुकिंग एजेंट को होगा. रेलवे के नियमानुसार, ट्रेन की यात्रा टिकट की बिक्री एजेंट कर सकेंगे. स्थानीय शिक्षित युवकों के लिए रोजगार का नया मौका मिलेगा. इसके लिए दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन 27 जनवरी को एजेंसी का चयन करेगा.

तीन साल का होगा अनुबंध

NSG श्रेणी के छोटे स्टेशनों में टिकट बिक्री के लिए एजेंसी के साथ अगले तीन सालों के लिए अनुबंध करेगा. उक्त अनुबंध में इन स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर टिकट बुकिंग एजेंसी करेगी.

इन 17 स्टेशनों में बहाल होंगे टिकट बुकिंग एजेंट

चक्रधरपुर मंडल के तहत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के अलावा झींकपानी, कलुगा, डांगुवापोसी, गारपोस, धुतरा, भालुलता, बागुरकेला, केंदपोस, ध्रुवाडीह, देवझर, मुर्गामहादेव, तालाबुरू, कुनकी, सागरा, सोनाखून समेत अन्य स्टेशन शामिल है.

Also Read: पटना में 29 को सिंह गर्जना रैली का आयोजन, लवली आनंद व विधायक पुत्र ने जमशेदपुर वासियों को दिया आमंत्रण
चक्रधरपुर रेल मंडल के 15 प्वाइंटमैन बने स्टेशन मास्टर

चक्रधरपुर रेल मंडल के अपर प्रबंधक विनोद कुमार सिन्हा ने विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 15 प्वाइंटमैन और टीएनसी रेलकर्मियों को प्रोन्नति देकर स्टेशन मास्टर बना दिया है. बुधवार को रेलवे मंडल के कार्मिक विभाग ने स्टेशन मास्टर की विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया.

पिछले दिनों स्टेशन मास्टर में प्रोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की गयी थी. स्टेशन मास्टर बने रेलकर्मी परिचालन विभाग के अधीन विभिन्न स्टेशनों में प्वाइंटमैन और टीएनसी के पद पर कार्यरत थे. चयनित स्टेशन मास्टरों का मेडिकल टेस्ट के बाद सीनी में ट्रेनिंग होगा.

स्टेशन मास्टर में पास होनेवालों में सोनुआ के नवल किशोर राय, आदित्यपुर के कमलेश पांडेय, चंदन कुमार व राज नारायण प्रसाद, चक्रधरपुर के शशिभूषण सिंह व चंद्रशेखर सिंह, बरसुवां के बाल किशुन प्रजापति, चक्रधरपुर के संजीव कुमार, बड़ाजामदा के रवींद्र कुमार वर्मा, बड़ाजामदा के पंकज कुमार नवादिया, नुआगांव के रामा शंकर गिरि, टाटानगर के अधीर कुमार देव, राजगांगपुर के गुप्तेश्वर सिंह, जरुली के संतोष कुमार मेहता और जीएक्स के धनंजय कुमार मुख्य हैं.

Also Read: प्रशासन के आदेश के बाद जुबिली पार्क का गेट खुला, लेकिन पार्क में घूमने और पिकनिक मनाने पर रहेगी पाबंदी

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version