Indian Railways News : 11 जून से दक्षिण पूर्व रेलवे की 53 से अधिक ट्रेनों का समय बदला, देखें पूरी लिस्ट
दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. अगर आप भी सफर की योजना बना रहे हैं तो यहां देखें पूरी लिस्ट.
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. 11 जून से इसको लागू किया गया है. इसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन चलने वाली 53 से अधिक ट्रेनों का समय बदला गया है. सिर्फ टाटानगर होकर या कोल्हान के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 36 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इस कारण लोगों को कहा गया है कि वे लोग बदले हुए समय के अनुसार ही आवाजाही करें. इसको लेकर सरकुलर पहले ही जारी की जा चुकी है. इसको लेकर स्टेशन में भी इसको लगा दिया गया है.
ट्रेनों की नयी समय सारिणी :
- हावड़ा- हटिया क्रिया योग ट्रेन हावड़ा से रात 9.30 की जगह अब 9.10 बजे से खुलेगी. यह सुबह 6.20 बजे हटिया पहुंचेगी
- टाटा- हटिया ट्रेन शाम 6.05 बजे के बजाय शाम 6.20 बजे खुलेगी
- धनबाद- टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन टाटा से सुबह 11.45 बजे के बजाय दोपहर 12 बजे खुलेगी
- हावड़ा- चक्रधरपुर एक्सप्रेस हावड़ा से रात 12.05 के बजाय 11.35 बजे खुलेगी
- चक्रधरपुर-आद्रा- हावड़ा एक्सप्रेस हावड़ा सुबह 4.35 बजे पहुंचती थी, जो अब सुबह 5 बजे पहुंचेगी
- टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन टाटा से रात 9.05 बजे के बजाय रात 8.55 बजे खुलेगी
- आसनसोल- टाटा ट्रेन टाटा से दोपहर 12.45 के बजाय दोपहर 12.55 बजे खुलेगी
- टाटा -थावे एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से रात 9.20 बजे खुलती थी, अब रात 9.10 बजे खुलेगी
- टाटा- हटिया ट्रेन शाम 6.05 बजे खुलती थी, अब शाम 6.20 पर खुलेगी
- बक्सर- टाटा ट्रेन शाम 5.20 बजे के बजाय शाम 5.35 बजे टाटानगर पहुंचेगी
- गोमो- चक्रधरपुर मेमू ट्रेन रात 10.40 बजे के बजाय अब रात 11 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी
- टाटा -धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन अपराह्न 3.45 बजे टाटानगर से खुलती थी, अब अपराह्न 3.30 बजे खुलेगी
- चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस चक्रधरपुर से सुबह 5.45 बजे के बजाय सुबह 5.35 बजे खुलेगी
- चक्रधरपुर- गोमो ट्रेन चक्रधरपुर से सुबह 5.45 बजे के बजाय सुबह 5.35 बजे खुलेगी
- टाटा- बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन टाटा से अपराह्न 3.15 बजे खुलती थी, अब अपराह्न 3.10 बजे खुलेगी
- हावड़ा- टाटा स्टील एक्सप्रेस ट्रेन रात 9.20 बजे टाटानगर पहुंचती थी, अब रात 9.25 बजे पहुंचेगी
- टाटा एसएमवीबी- बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन टाटा से शाम 6.30 बजे खुलती थी, अब शाम 6.15 बजे खुलेगी
- हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस टाटानगर से शाम 5.20 बजे खुलती थी, जो अब शाम 5.10 बजे खुलेगी
- टाटा -चक्रधरपुर मेमू ट्रेन टाटा से शाम 7 बजे खुलती थी, अब शाम 7.20 बजे खुलेगी
- टाटा -खड़गपुर मेमू ट्रेन टाटा से सुबह 8.55 की बजाय सुबह 8.40 बजे खुलेगी
- हावड़ा- पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात 9.55 बजे के बजाय रात 9.40 बजे खुलेगी
- चक्रधरपुर- टाटा मेमू ट्रेन पहले सुबह 7.25 बजे खुलती थी, जो अब सुबह 7.50 बजे खुलेगी
- शालीमार लोकमान्य टाटा ट्रेन पहले रात 8.30 बजे खुलती थी, जो अब रात 8.20 बजे शालीमार से खुलेगी और टाटानगर रात 12 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी.
- शालीमार- पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार से पहले रात 8.30 बजे खुलती थी, अब रात 8.20 बजे खुलेगी और टाटानगर रात 12.05 बजे पहुंचेगी
- कटिहार- टाटा और थावे-टाटा ट्रेन सुबह 6.20 बजे की जगह सुबह 6.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी
- शालीमार ओखा एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार से रात 8.30 बजे खुलती थी, जो अब रात 8.20 बजे खुलेगी
- हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी बड़बिल दोपहर 12.50 बजे पहुंचती थी, जो अब दोपहर 1.05 बजे पहुंचेगी
- एसएमवीबी बंगलुरु से टाटा आने वाली ट्रेन टाटा शाम 5.30 बजे पहुंचती थी, अब शाम 5.50 बजे पहुंचेगी
- एर्नाकुलम- टाटा ट्रेन टाटानगर सुबह 4.35 बजे पहुंचती थी, जो अब शाम 5 बजे पहुंचेगी
- बिलासपुर- टाटा ट्रेन सुबह 5.30 बजे टाटानगर पहुंचती थी, अब सुबह 6 बजे पहुंचेगी
- इतवारी टाटा एक्सप्रेस ट्रेन शाम 7.50 बजे टाटा आती थी, अब रात 8.20 बजे पहुंचेगी
- अमृतसर- टाटा ट्रेन टाटा रात 9.10 बजे के बजाय अब रात 9.25 बजे पहुंचेगी
- टाटा -यशवंतपुर ट्रेन टाटा से शाम 6.30 बजे के बजाय शाम 6.15 बजे खुलेगी
- मुंबई से हावड़ा चलने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 12.50 बजे के बजाय दोपहर 1.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी
- टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस शाम 6.20 बजे के बजाय अब शाम 6.30 बजे टिटलागढ़ से खुलेगी
- टाटा- हावड़ा स्टील एक्सप्रेस हावड़ा सुबह 10.20 बजे के बजाय सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी