Indian Railways News: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कई बिंदुओं पर मांग पत्र समर्पित किया. नयी दिल्ली स्थित रेल भवन कार्यालय में हुई भेंट के दौरान कुणाल षाड़ंगी ने रेल मंत्री से टाटानगर से हावड़ा और टाटानगर से पटना तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की, ताकि जमशेदपुर से पश्चिम बंगाल और बिहार की कनेक्टिविटी तेज और सफर का समय बहुत हद तक कम हो सके. वहीं, टाटानगर-आसनसोल ट्रेन का विस्तार दुमका तक करने का भी अाग्रह किया गया.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री षाड़ंगी ने आग्रह किया कि झारखंड से चलित ट्रेनों पर राज्य की स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित की जाये, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के मध्य जागरूकता प्रचारित हो. उन्होंने रेल मंत्री को सुझाव दिया कि भारतीय रेल की एक स्टेशन एक उत्पाद नीति पर कार्ययोजना बनाने से झारखंड में किसान और लघु उद्योगों से जुड़े लोगों की संभावनाओं में बढ़ोतरी होगी. इससे झारखंड की सोहराय पेंटिंग एवं अन्य कलाओं को उचित सम्मान मिलेगी.
इसके अतिरिक्त, माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों को होनेवाली असुविधा को देखते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रेलमंत्री से मांग की है कि टाटानगर से जम्मू-तवी ट्रेन का विस्तार कटरा तक हो. वहीं, चाकुलिया-बड़ामारा रेललाइन जल्द शुरू करने की मांग भी कुणाल ने रखी. इस पर रेलमंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वे संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस आशय में उचित निर्देश देंगे.
Also Read: JN Tata Birth Anniversary: वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगा जमशेदपुर, टाटा संस ने कही यह बात
रेलमंत्री से इस मुलाकात को श्री षाड़ंगी ने सकारात्मक बताया. साथ ही कहा कि निकट भविष्य में झारखंड की संस्कृति को भी ट्रेनों में दर्शाया जायेगा. इसके अलावा टाटा सहित कई ट्रेनों के विस्तार के निमित्त भी उचित समाधान होने की उम्मीद है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
Posted By: Samir Ranjan.