जमशेदपुर : टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एलएचबी डिब्बे लगेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने यह फैसला लिया है. एलएचबी कोच पुराने कन्वेशनल कोच से अलग होते हैं. एलएचबी तकनीक जर्मन तकनीक है. एचएचबी कोच स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम से बने होते हैं. जिससे कि यह कोच पहले की तुलना में हल्का होता है. टाटा से 22 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एलएचबी रैक से चलेगी. 25 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी -टाटा एक्सप्रेस एलएचबी के साथ चलेगी.
बदामपहाड राउरकेला मेमो ट्रेन सोमवार को प्लेटफाॅर्म नंबर 2 से निर्धारित समय पर पहुंचने से पहले ही यात्रियों की भीड़ देखी गयी, जबकि साउथ बिहार, हावड़ा जनशताब्दी के साथ आधा दर्जन ट्रेन विलंब होने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री परेशान दिखे. ट्रेन के लेट होने के संबंध में लगातार पूछताछ केंद्र से सूचना प्रसारित किया जा रहा था.
Also Read: जमशेदपुर : 17 दिनों के बाद भी आठवीं की बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुला पोर्टल