कोरोना काल के बाद अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है. टाटानगर से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी तो है ही इसके साथ टिकट से आमदनी में पांच गुना बढ़ी है. अप्रैल 2022 में जहां रेलवे ने टाटानगर स्टेशन से टिकट बेचकर 35 लाख 38 हजार 985 रुपये कमाये वहीं यहां से 1 लाख 38 हजार 902 यात्रियों ने सफर किया था. वहीं, दिसंबर 2022 तक यह आंकड़ा पांच गुना बढ़ गया. दिसंबर में यात्रियों की संख्या 2 लाख 95 हजार 759 हो गयी और रेलवे की आमदनी बढ़कर 2 करोड़ 26 लाख 78 हजार 781 रुपये हो गयी. हालांकि, टाटानगर स्टेशन से अक्तूबर में सबसे यात्रियों ने सफर किया था. हालांकि, आमदनी बहुत ज्यादा नहीं रही थी.
यात्रियों की सुरक्षा पर नये साल में फोकस
टाटा नगर स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ायी जा रही है. इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त रणनीति पर काम कर रही है.
रेलवे को पांच गुना का हुआ इजाफा
बताते चले कि साल 2022 के अप्रैल महीने से दिसंबर तक रेलवे को पांच गुना का इजाफा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में यात्रियों की संख्या 1 लाख 30 हजार 902 थी, रेलवे ने इस महीने 3538985 रुपये आमदनी हुई है. वहीं, दिसंबर महीने में यात्रियों की संख्या 295759 थी. जबकि रेलवे की आमदनी 22678781 रुपये हुई है.
-
अप्रैल – यात्रियों की संख्या 138902 – 3538985 रुपये
-
मई – यात्रियों की संख्या 163628 – 4970980 रुपये
-
जून – यात्रियों की संख्या 168060 – 6380967 रुपये
-
जुलाई – यात्रियों की संख्या 241942 – 16536997 रुपये
-
अगस्त – यात्रियों की संख्या 251967 – 18317988 रुपये
-
सितंबर – यात्रियों की संख्या 226464 – 15902392 रुपये
-
अक्तूबर – यात्रियों की संख्या 316947 – 22494346 रुपये
-
नवंबर – यात्रियों की संख्या 295570 – 23515746 रुपये
-
दिसंबर – यात्रियों की संख्या 295759 – 22678781 रुपये
(रिपोर्ट, जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह)