गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनें फुल, 20 ट्रेनों में जुड़े अतिरिक्त कोच, देखें लिस्ट

गर्मियों की छुट्टी में ट्रेने फूल हो गई हैं. ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 12:30 PM

Indian Railways News: गर्मी की छुट्टियों में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. इसको ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 20 ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़ दी हैं. इसके तहत 3 और 4 जून को टाटा-कटिहार ट्रेन में एक, 6 जून को हावड़ा-बेंगलुरु एसएमवीपी में एक अतिरिक्त कोच, हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस में 4 जून को अतिरिक्त कोच, 5 जून को हटिया-एर्नाकुलम में दो कोच, हावड़ा तिरुपति एक्सप्रेस में 3 जून को एक बोगी जोड़ा जाएगा.

वहीं, रांची-नयी दिल्ली एक्सप्रेस में 3 जून, रांची-पुणे में 3 जून, रांची-आरा में 3 जून, हटिया-पूर्णिया में 2 से 4 जून तक, रांची-गोड्डा में 3 जून को, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन, रांची-बनारस में 2 और 3 जून, टाटा से दानापुर ट्रेन में 2 से 4 जून, टाटा से थावे ट्रेन में 2, 5 और 6 जून को, राउरकेला-गुनुपुर ट्रेन में 2 से 4 जून, राउरकेला से जयनगर ट्रेन, रांची से आनंदविहार टर्मिनस स्टेशन में 5 जून को, हावड़ा से मुंबई ट्रेन में 2, 5 और 6 जून, हावड़ा-पुणे में 3 जून और भुवनेश्वर-हावड़ा में 2 और 3 जून को अतिरिक्त एक-एक कोच लगाया गया है.

बेंगलुरु हावड़ा ट्रेन डाइवर्ट रुट पर चलेगी

बंगलुरु एसएमवीटी से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को दो जून को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जायेगा. इसके तहत यह ट्रेन दूसरे रुट से संचालित की जायेगी. इसको लेकर जानकारी साझा की गयी है.

Also Read: Indian Railways: पुनदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए होगा 19 ट्रेनों का ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का होगा डुंगरीपाली में ठहराव

टाटानगर होकर गुजरने वाली हावड़ा-कांटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का डुंगरीपाली स्टेशन में ठहराव किया गया है. हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन शाम 5.18 बजे डुंगरीपाली पहुंचेगी. कांटाबपाजी से खुलने वाली ट्रेन टिटलागढ़ हावड़ा सुबह 6.50 बजे डुंगरीपाली आयेगी. 6.52 बजे खुल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version