Loading election data...

15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, इस स्टेशन में होगा ठहराव, देखें लिस्ट

रायपुर में रेलवे ने ब्लॉक लिया है. इस कारण 15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ को री-शेड्यूल तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2023 2:58 PM

जमशेदपुर. बेलपहाड़ स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव को मंजूरी दी गयी है. इसके तहत हावड़ा सीएसएमटी मुंबई के अप और डाउन ट्रेन को 15 जुलाई से ठहराव होगा. इसी तरह टाटा इतवारी और इतवारी टाटा को 16 जुलाई से, पटना राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के अप और डाउन ट्रेन का ठहराव भी 15 जुलाई से होगा. टाटा बांसपानी अप और डाउन ट्रेन का ठहराव किया जायेगा. रायपुर में रेलवे ने ब्लॉक लिया है. इस कारण 15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

बेलपहाड़ स्टेशन पर चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बेलपहाड़ स्टेशन (Belpahar station ) में होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बेलपहाड़ स्टेशन में अगले आदेश तक ठहराव करने का निर्णय लिया है. बेलपहाड़ में 15 जुलाई से हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल, 16 जुलाई से टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, 15 जुलाई से राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस व 16 जुलाई से दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 15 जुलाई से टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस व 16 जुलाई से बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस रुकेगी.

बेलपहाड़ स्टेशन में रुकेगी ये ट्रेनें

  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल

  • 12809 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा मेल

  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस

  • 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

भारी बारिश के कारण उत्कल समेत कई ट्रेनें रद्द

पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण रेलवे ने ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. शुक्रवार को इसे लेकर रेलवे ने सर्कुलर जारी किया है. रद्द होने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 15 और 16 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन नहीं आयेगी. 13 और 14 जुलाई को ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके अलावा आठ ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. बारिश और भूस्खलन की घटना को देखते हुए इस तरह के कदम उठाये गये हैं. इसके अलावा नयी दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित है. कई स्थानों पर ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है.

Also Read: PHOTOS: रांची में तेजी से चल रहा तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

टाटानगर से चेन्नई शुरू हो ट्रेन

मद्रासी सम्मेलनी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो से मिला. उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें टाटानगर से चेन्नई के लिए नयी ट्रेन और टाटानगर से बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सम्मेलनी मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष एमएसवी शिवा ने किया. उन्होंने सांसद से मांग की कि रेलमंत्री से मिलकर वे उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू करवाएं. प्रतिनिधिमंडल में सचिव एस श्रीराम, एआर गोपालन, एमएससी शिवा व अन्य शामिल थे. सांसद ने इस पर बात करने का आश्वासन दिया.

Also Read: Indian Railways: बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में भारतीय रेलवे ने सात कर्मचारियों को किया निलंबित

15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रायपुर में रेलवे ने ब्लॉक लिया है. इस कारण 15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ को री-शेड्यूल तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. टाटा-इतवारी ट्रेन को 16 से 19 जुलाई तक तथा इतवारी-टाटा ट्रेन को 17 से 20 जुलाई तक रद्द किया गया है. मुंबई-हावड़ा ट्रेन 16 जुलाई को सुबह 3 बजे रवाना होगी. पुणे-हटिया एक्सप्रेस 16 जुलाई को सुबह 3 बजे चलेगी. दुर्ग-राजेंद्रनगर-पटना को 17 जुलाई को, गोंदिया से झारसुगोड़ा जाने वाली ट्रेन को रात 1 बजे खोला जायेगा.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज 9 घंटे विलंब से खुलेगी कोसी एक्सप्रेस, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

कई ट्रेनों को किया री-शेड्यूल

बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी, हावड़ा-बंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन को भी री-शेड्यूल किया गया है. साईनगर शिरडी से चलने वाली साईनगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी. 17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी. 16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से रवाना होगी. 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी. 15 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी. 17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल एक घंटे देरी से रवाना होगी.

Also Read: किसानों का इंतजार खत्म! इस दिन खाते में आयेगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

Next Article

Exit mobile version