Indian Railways: टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर 15 सितंबर को कई बदलाव किये गये हैं. इस दिन यात्रियों को सिर्फ बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री गेट से ही जाने दिया जायेगा. मेन गेट से इंट्री या पुराने गेट तरफ से किसी भी इंट्री प्वाइंट से यात्रियों को जाने नहीं दिया जायेगा. प्लेटफार्म नंबर 1 बंद रहेगा. प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 भी पूरी तरह ब्लॉक रहेगा. प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर अप व डाउन कोचिंग ट्रेनें रुकेंगी. इसके तहत करीब 24 ट्रेनों का शिड्यूल जारी किया गया है.
स्टील एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनें कहां रुकेंगी, पूरी लिस्ट देखें
- एर्नाकुलम-टाटा सुबह 5 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रुकेगी
- टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस सुबह 4:45 बजे प्लेटफॉर्म 4 से खुलेगी
- पुरी -योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस सुबह 5:32 बजे टाटा अर्नाकुलम ट्रेन के खुलने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचेगी
- टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 से खुलेगी
- टाटा बादाम पहाड़ मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 के वे लाइन से जायेगी
- पुरी नयी दिल्ली पुरुषोत्तम प्लेटफार्म नंबर 4 से सुबह 6:12 बजे खुलेगी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शालिमार प्लेटफॉर्म नंबर 5 से सुबह 6:10 बजे स्टील एक्सप्रेस के जाने के बाद खुलेगी
- थावे टाटा ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 से सुबह 6:50 बजे पहुंचेगी
- टाटा गुवा पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी आदित्यपुर में एनआइ वर्क होना है
- चक्रधरपुर टाटा मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 5 से टाटा खड़गपुर मेमू के तौर पर खुलेगी
- झाड़ग्राम धनबाद मेमू एक्सप्रेस सुबह 7:35 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 से खुलेगी
- सीएसएमटी मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस सुबह 8:23 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 से खुलेगी
- आरा दुर्ग साउथ बिहार ट्रेन सुबह 7:35 बजे प्लेटफॉर्म 5 से खुलेगी.
- टाटा बक्सर ट्रेन सुबह 7:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 से खुलेगी
- खड़गपुर टाटा मेमू ट्रेन आदित्यपुर में एनआइ वर्क के कारण रद्द रहेगी
- बादामपहाड़ राउरकेला वीकली सुबह 8:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 से खुलेगी
- रांची हावड़ा वंदेभारत ट्रेन सुबह 9:23 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 से खुलेगी
- हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी सुबह 9:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 से खुलेगी
- अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 9:28 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 से खुलेगी
- हावड़ा कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस दो घंटे पहले खुलेगी
- बड़बिल टाटा पैसेंजर ट्रेन सुबह 10:10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 से खुलेगी
- नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सुबह 11 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 से खुलेगी
- टाटा हटिया टाटा एक्सप्रेस आदित्यपुर के एनआइ वर्क के कारण रद्द रहेगी
- जयनगर-टाटा दोपहर 12 बजे के बाद प्लेटफार्म नंबर 5 से रवाना होगी.
Also Read
जमशेदपुर से रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें, इन बातों का नहीं रखा ध्यान, तो होगी मुश्किल
प्रधानमंत्री की झारखंड यात्रा से पहले जारी हुआ रेड अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश
VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले जमशेदपुर में ड्राई रन, ऐसा होगा कार्यक्रम