जमशेदपुर. बेंगलुरु एफसी की टीम ने रविवार को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के एक मैच में जेएफसी को 3-0 से हरा दिया. अपने घरेलू मुकाबले में जीत हासिल करने वाली बेंगलुरू की टीम 20 मैचों में 31 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं, मेहमान जेएफसी की टीम 19 मैचों में 34 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. हाफ टाइम से ठीक पहले मेंडेज़ (43वें मिनट) ने गोल करते हुए बेंगलुरु को पहली बढ़त दिलायी. दूसरे हाफ में अल्बर्टो नोगुएरा (52वें व 82वें मिनट) ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल करके बेंगलुरु को मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी. मैच के 12वें मिनट में बेंगलुरु एफसी को एक पेनाल्टी मिला. सुनील छेत्री ने पेनाल्टी को गोल में बदलने की कोशिश की. लेकिन, जेएफसी के गोल एल्बिनो गोम्स ने शानदार बचाव करते हुए पेनाल्टी को बचा लिया. एल्बिनो गोम्स आइएसएल के इतिहास में सबसे अधिक पेनाल्टी (07) रोकने वाले गोलकीपर बने गये हैं. जेएफसी का अगला मैच 13 फरवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्सन में नॉर्थईस्ट से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है