JFC VS BENGLURU ISL: बेंगलुरु के खिलाफ आज जीत दर्ज करने उतरेगी जेएफसी की टीम
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. इंडियन सुपर लीग के एक मैच में जेएफसी का सामना बेंगलुरु एफसी से रविवार को बेंगलुरु में होगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी का सामना रविवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में मेजबान बेंगलुरु एफसी से इंडियन सुपर लीग के एक मैच में होगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. 34 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खड़ी जेएफसी की टीम इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. बेंगलुरु के खिलाफ जेएफसी की टीम ने इस सीजन में जीत हासिल की है. बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में 28 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. जेएफसी को सुनील छेत्री व गुरप्रीत सिंह संधू जैसे खिलाड़ी के लिए विशेष रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा. जेएफसी के लिए सिवेरियो व मो सनन की-प्लेयर की भूमिका में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है