JFC WIN AGAINST FC GOA : गोवा को हराकर जेएफसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने एफसी गोवा को 3-1 से मात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:50 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में एफसी गोवा को 3-1 से हराया. इस जीत के साथ जेएफसी की टीम ने एफसी गोवा पर लीग डबल किया. पिछले साल 17 सितंबर को जेएफसी ने एफसी गोवा को उनके घर में हराया था. जेएफसी की टीम 18 मैचों में 11 जीत, छह हार व एक ड्रॉ के साथ कुल 34 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. वहीं, एफसी गोवा की टीम 18 मैचों में नौ जीत, 3 हार व छह ड्रॉ के साथ कुल 33 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. जेएफसी की ओर से सिवेरियो (37’ 68’) दो और लजार क्रिकोविक (34’) ने एक गोल किया. एफसी गोवा के लिए आयुष देव छेत्री (45’) ने गोल दागकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया. जेएफसी का अगला मैच नौ फरवरी को बेंगलुरु में बेंगलुरु एफसी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version