भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की एजीएम 22 को

जमशेदपुर. भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की वार्षिक आमसभा बैठक 22 सितंबर को जमशेदपुर में होगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:08 PM
an image

जमशेदपुर. भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की वार्षिक आमसभा बैठक 22 सितंबर को जमशेदपुर में होगी. बैठक में 22 राज्य महिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. एजीएम में छह एजेंडे को प्रस्तूत किया जायेगा. इसमें सबसे प्रमुख एजेंडा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व एक्सक्यूटिव बॉडी के सदस्यों का नॉमिनेशन है. इसके साथ ही 2024-25 का घरेलू कैलैंडर भी जारी किया जायेगा. उक्त जानकारी भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ के चेयरमैन कासिम अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश नये सिरे से एसोसिएसशन को मबजूत करने और स्वर्गीय अध्यक्ष कृष्णा सिंह के अपूर्ण क्षति को कैसे पूरा किया जाये इस पर है. वहीं, झारखंड महिला फुटबॉल संघ के सचिव अहमद अंसारी ने कहा कि महिलाओं के फुटबॉल के विकास खासकर ग्रासरूट के डेवलपमेंट पर हम जोर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version