सहियाओं को दी गयी तंबाकू से होने वाली बीमारी की जानकारी
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में एसटीटी, बीटीटी एवं सहिया साथी को तंबाकू से होने वाली बीमारी की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर असद ने तंबाकू से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार से बताया.
जमशेदपुर :
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में एसटीटी, बीटीटी एवं सहिया साथी को तंबाकू से होने वाली बीमारी की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर असद ने तंबाकू से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक परेशानियां आती है. इसके उपयोग से मानसिक स्थिति पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है. यह शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार के रोग को जन्म देती है. जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी ने कोटपा अधिनियम 2003 की विस्तृत जानकारी दी. कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने पर 200 तक जुर्माना एवं जेल भी हो सकता है. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार, विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है