जिले के एमपीडब्ल्यू को दी गयी मच्छर से होने वाली बीमारी की जानकारी
बरसात में होने वाली बीमारी को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में जिले के 44 एमपीडब्ल्यू को मच्छर से होने वाली बीमारी की जानकारी दी गयी.
जमशेदपुर :
बरसात में होने वाली बीमारी को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में जिले के 44 एमपीडब्ल्यू को मच्छर से होने वाली बीमारी की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मित्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल एमपीडब्ल्यू को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मित्रा ने अपने-अपने क्षेत्र में मलेरिया को लेकर मास सर्वे कैसे करना है, डेंगू, फाइलेरिया के मरीजों की जांच, मच्छर के लार्वा की पहचान कैसे करनी है, लार्वा मिलने पर क्या करना है, इसको पोर्टल पर कैसे इंट्री करना है, इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही मच्छर जनित रोग से पीड़ित मरीज मिलने पर उसका इलाज कैसे कराना है, इसकी जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है