Jamshedpur News मतदानकर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से कराया गया अवगत

सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज से शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:44 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतदान दल के दूसरे चरण का प्रशिक्षण शनिवार से वीमेंस यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ. पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर साढ़े 12 एवं दूसरी पाली में डेढ़ बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का समापन पांच नवंबर को होगा. प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, पोलिंग एजेंटों की मतदान केंद्र पर नियुक्ति, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व होने वाली कार्यवाही, मतदान के पूर्व की तैयारी एवं मॉक पोल, मॉक पोल का क्रम, मॉक पोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन, मॉक पोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग, वास्तविक मतदान प्रारंभ, मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए अनुमति धारक व्यक्ति, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय, मतदान केंद्र और आस-पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन, मतदान प्रक्रिया, मतदान के दौरान की विशेष स्थितियां, बैटरी का विस्थापन, वीवीपैट पेपर स्लिप पर गलत प्रिंट, मतदान समाप्ति पर कार्रवाई, निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग, बुकलेट प्रपत्र आदि की जानकारियां दी गयी. इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को भी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव प्रक्रियाओं को बारीकियों से बताया गया. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक बिंदु के संबंध में लिखित निर्देश जारी किये गये हैं, जिसका अध्ययन कर शत प्रतिशत अनुपालन के लिए निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version