जैप 6 प्रशासनिक भवन का एडीजी ने किया उद्घाटन

जैप 6 प्रशासनिक भवन का एडीजी ने किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:11 PM

फोटो है जमशेदपुर. सिदगोड़ा स्थित जैप 6 में नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को एडीजी (जैप) प्रिया दूबे ने किया. जैप 6 के समादेष्टा आनंद प्रकाश भी मौजूद थे. उद्घाटन के पश्चात प्रिया दूबे ने बताया कि जैप 6 में जी प्लस टू के नये प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो गया है. नये भवन में समादेष्टा का कार्यालय के अलावा डीएसपी समेत अन्य शाखा के कार्यालय भी हैं. पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिये विभाग प्रयासरत है. समादेष्टा आनंद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कुछ नये भवन को भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा जैप 6 स्थित अस्पताल पूरी तरह कंडम हो चुका है. नये सिरे से अस्पताल को भी बनाया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. मौके पर डीएसपी मंजू कुमारी के अलावा पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version