Jamshedpur news. पंचायत एवं सरकारी संस्थाओं का किया निरीक्षण, विकास योजनाओं की स्थिति धरातल पर देखा
उपायुक्त के निर्देशानुसार अधिकारी पहुंचे पंचायत, क्षेत्र भ्रमण का लिया फीडबैक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamshedpur news.
उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा दिये गये वर्क प्लान के बाद शनिवार को पंचायत एवं ग्राम स्तर पर सरकार की संस्थाएं एवं उनके माध्यम से लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवायें, सुविधाएं तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है, इसकी वस्तुस्थिति जानने के लिए सभी प्रखडों व नगर निकायों के नोडल पदाधिकारी पंचायत व वार्डों में पहुंचे. उपायुक्त ने प्रत्येक शनिवार को क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, मनरेगा की योजनायें, पीडीएस दुकान के माध्यम से राशन वितरण की स्थिति आदि की जांच का निर्देश दिया है. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे क्षेत्र भ्रमण का फीडबैक भी लिया. उन्होंने कहा कि नोडल पदाधिकारी प्रखंड के सभी पदाधिकारी और कर्मी की जवाबदेही तय करते हुए निरीक्षण के दौरान दिये गये आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन करायें तथा अपेक्षित सुधार भी लायें. उन्होंने पंचायत निरीक्षण को लेकर कहा कि यह अभ्यास सरकार की सेवाओं, सुविधाओं से किस तरह आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसे जानने एवं त्रुटियों, खामियों को दूर करने का प्रयास है. आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय की जांच हो या पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी, इन सभी संस्थाओं से आम लोग सीधे जुड़े होते हैं तथा इससे लाभान्वित होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है